
खेल मैदानों की कमी को लेकर विराट के वीडियो पर उत्तराखंड हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान
क्या है खबर?
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में बच्चों के लिए खेल के मैदानों की कमी को लेकर एक वीडियो शेयर किया था।
इस वीडियो के बाद एक अलग तरह की बहस शुरू हो गई है। इतना ही नहीं इस मामले पर उत्तराखंड हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है।
कोर्ट ने राज्य और संघीय सरकारों से 2 सप्ताह में अपनी प्रतिक्रिया दाखिल करने को कहा है।
आइए इस बारे में और अधिक जानते हैं।
रिपोर्ट
9 अक्टूबर को होगी अलगी सुनवाई
मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायाधीश राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने इस मामले में जवाब मांगा है।
कोर्ट ने खेल सचिव उत्तराखंड, शहरी विकास सचिव और युवा मामले और खेल सचिव, भारत सरकार समेत अन्य को नोटिस भेजा है।
अदालत ने इस मामले में पूछा है कि सरकार ने बच्चों के लिए खेल के मैदान उपलब्ध कराने के लिए क्या नीतियां बनाई हैं?
इस मामले में अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी।
बयान
शारीरिक और मानसिक विकास में खेल का बहुत बड़ा योगदान- कोर्ट
मुख्य न्यायाधीश सांघी और न्यायाधीश थपलियाल की खंडपीठ ने इस मामले में कहा "उन्हें (बच्चों को) एक अच्छे वातावरण से वंचित कर दिया जाता है, जिसमें वह खेल खेल सकते हैं। उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल का बहुत बड़ा योगदान है।"
खंडपीठ ने अपनी बात में आगे कहा, "इसके अलावा खेल गतिविधियां उन्हें सामाजिक कौशल भी सिखाती हैं, जो उन्हें उनके भावी जीवन में स्वस्थ जीवन का संदेश देती है।"
रिपोर्ट
कोर्ट ने की अहम टिप्पणी
कोर्ट ने पूछा कि क्या 'खेलो इंडिया' कार्यक्रम के तहत कोई कार्यक्रम है जिसमें बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेल के मैदानों का निर्माण किया जाना है?
अदालत ने कहा कि खेलों से शारीरिक फिटनेस में सुधार होता है और बुनियादी ढांचे की आवश्यकता होती है।
अदालत ने कहा कि आजकल बच्चे अपना खाली समय लैपटॉप, मोबाइल फोन और कंप्यूटर जैसे उपकरणों पर बिताते हैं और शारीरिक गतिविधि की कमी के परिणामस्वरूप शारीरिक और मानसिक विकास रुक जाता है।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखाई देंगे कोहली
वनडे विश्व कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज का आगाज 22 सितंबर से होगा।
दिग्गज बल्लेबाज आगामी सीरीज में फिर अपने बल्ले से करामात दिखाने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 वनडे मुकाबलों में 52.97 की शानदार औसत और 95.34 की स्ट्राइक रेट से 2,172 रन बनाए हैं।