
भारत के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए काउंटी सेलेक्ट टीम हुई घोषित, विल रोड्स करेंगे कप्तानी
क्या है खबर?
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी, जिसके लिए काउंटी सेलेक्ट इलेवन की टीम घोषित की गई है।
डरहम के रिवरसाइड स्टेडियम में 20 अगस्त से शुरू होने वाले अभ्यास मैच में विल रोड्स को काउंटी सेलेक्ट इलेवन का कप्तान बनाया गया है।
वारविकशायर के कप्तान रोड्स ने काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन में 452 रन बना लिए हैं।
एक नजर डालते हैं टीम पर।
आंकड़े
भारत के खिलाफ टेस्ट खेल चुके हमीद भी हैं टीम में
14 सदस्यीय टीम में फॉर्म में चल रहे नॉटिंघमशायर के सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद और जेम्स ब्रेसी भी शामिल हैं।
24 वर्षीय हमीद ने भारत के खिलाफ 2016 में अपना टेस्ट पर्दापण किया था। उन्होंने भारत दौरे में तीन मैचों में लगभग 44 की औसत से 219 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे।
नवंबर 2016 के बाद से वह टेस्ट नहीं खेल सके हैं।
अन्य खिलाड़ी
फॉर्म में चल रहे ये खिलाड़ी भी टीम में
ब्रैसी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।
काउंटी सीजन में अब तक दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले जेक लिब्बी (798 रन) भी इस टीम में चुने गए हैं।
एथन बैम्बर ने 24.36 के प्रभावशाली औसत से 84 प्रथम श्रेणी विकेट हासिल किए हैं और वह भी टीम में जगह हासिल करने में सफल रहे हैं। मिडलसेक्स के ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहने के बावजूद बैम्बर ने इस सीजन में 36 विकेट झटके।
जानकारी
काउंटी सलेक्ट इलेवन की टीम
विल रोड्स (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम एस्पिनवेल, ईथन बाम्बर, जेम्स ब्रेसी, जैक कार्सन, जैक चैपल, हसीब हमीद, लिंडन जेम्स, जेक लिब्बी, क्रेग माइल्स, लियाम पेटरसन व्हाइट, जेम्स रु, रॉब येट्स।
कोविड टेस्ट
मैच खेलने से पहले होगा सबका कोविड टेस्ट
खिलाड़ियों की उपलब्धता पर फर्स्ट क्लास खेलने वाली काउंटियों के साथ परामर्श करने के बाद ही टीम का चयन किया गया है।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बताया है कि मैच खेलने से पहले सबका कोविड टेस्ट होगा।
ECB ने बयान में कहा, "बोर्ड इस मैच के लिए खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने के लिए काउंटी टीमों और डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब को मैच के लिए सुविधाएं प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त करती है।
रिपोर्ट
केएल राहुल कर सकते हैं विकेटकीपिंग
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना संक्रमित हैं और अभ्यास मैच नहीं खेलेंगे। पंत के अलावा भारतीय टीम के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट भी कोरोना की चपेट में आए हैं।
थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट के साथ सम्पर्क में आने के कारण रिद्धिमान साहा भी आइसोलेशन में हैं। हालांकि, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभ्यास मैच में केएल राहुल विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।