इंग्लैंड बनाम भारत: ऋषभ पंत के बाद एक सपोर्ट स्टाफ सदस्य भी कोरोना संक्रमित- रिपोर्ट
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई। अब रिपोर्ट के अनुसार पंत के अलावा भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ का एक सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ गया है। इसके चलते भारत के तीन अन्य कोचिंग सहायकों को क्वारंटाइन किया गया है। ऐसे में पंत और सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य, टीम के साथ डरहम की यात्रा नहीं करेंगे।
अपने परिचितों के यहां होम क्वारंटाइन में हैं ऋषभ पंत
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पंत अपने रिश्तेदारों के घर पर होम क्वारंटाइन हैं। पंत को गले में दर्द का अनुभव हुआ, उसके बाद उनका टेस्ट किया गया और वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बता दें इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से ब्रेक पर थी। इस छुट्टियों के दौरान पंत मैदान पर फुटबाल (यूरो कप 2020) देखते हुए भी नजर आए थे। ऐसे में वह आज टीम के साथ डरहम नहीं जाएंगे।
BCCI ने खिलाड़ियों को बाहर जाने से बचने की दी थी सलाह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के लिए एक चिट्ठी भी लिखी थी, जिसमें हिदायत दी गई थी कि खिलाड़ी भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचें और विबंलडन व यूरो कप के मैच देखने भी न जाएं। हालांकि, पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह यूरो कप देखते हुए नजर आए। दूसरी तरफ रविचंद्रन अश्विन और मुख्य कोच रवि शास्त्री विंबडलन की दर्शक दीर्घा में दिखे थे।
अभ्यास मैच से पहले आज डरहम में इकठ्ठा होगा भारतीय दल
भारतीय क्रिकेट टीम आज ब्रेक खत्म करने के बाद डरहम में इकठ्ठा होगी। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी, जिसे कि प्रथम श्रेणी मैच का दर्जा दिया जाएगा। यह अभ्यास मैच 20-22 जुलाई के बीच खेला जाएगा। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार टेस्ट सीरीज से पहले कोई अभ्यास मैच तय नहीं था। हालांकि, भारतीय टीम प्रबंधन और BCCI की मांग के बाद यह संभव हो सका है।
ऐसा है सीरीज का पूरा कार्यक्रम
भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में 12 अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 25 अगस्त, 02 सितंबर और 10 सितंबर से होना है। तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में जबकि चौथा व पांचवा मुकाबला क्रमशः केनिंग्टन ओवल और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।