इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव- रिपोर्ट
इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद भारतीय खिलाड़ी तीन हफ्ते के ब्रेक पर हैं। इस ब्रेक से अब भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके कैंप का एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया है। आज दोपहर को भारतीय दल डरहम में इकट्ठा होने वाला है और जिस खिलाड़ी को संक्रमित पाया गया है वह दल का हिस्सा नहीं होगा। आइए जानते हैं पूरी खबर।
लगातार किए जा रहे हैं भारतीय खिलाड़ियों के टेस्ट
भारतीय खिलाड़ियों का लगातार टेस्ट किया जा रहा है और डरहम में कैंप के दौरान उनके और भी अधिक टेस्ट किए जाएंगे। पहले राउंड की टेस्टिंग बीते शनिवार (10 जुलाई) को की गई थी। दूसरे राउंड की टेस्टिंग बीते बुधवार (14 जुलाई) को की गई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ी को पहले राउंड के बाद ही पॉजिटिव पाया गया था। खिलाड़ी को लगातार भीड़ वाली जगह पर देखा गया था।
पंत पाए गए कोरोना पॉजिटिव- रिपोर्ट
स्पोर्ट्स तक के मुताबिक कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं। बता दें पंत टीम से मिले ब्रेक के दौरान मैदान पर फुटबाल (यूरो कप 2020) देखते हुए नजर आए थे।
इंग्लैंड की पूरी टीम को होना पड़ा था आइसोलेट
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त होने और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज शुरु होने से दो दिन पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कैंप से सात कोरोना के मामले सामने आए थे। तीन खिलाड़ियों और चार सपोर्ट स्टॉफ को संक्रमित पाया गया था। इसके बाद पूरी टीम को आइसोलेट किया गया था और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए नौ अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ नई टीम घोषित की गई थी।
तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी, जिसे कि प्रथम श्रेणी मैच का दर्जा दिया जाएगा। यह अभ्यास मैच 20-22 जुलाई के बीच हो खेला जा सकता है। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार टेस्ट सीरीज से पहले कोई अभ्यास मैच तय नहीं था। हालांकि, भारतीय टीम प्रबंधन और BCCI ने कुछ फर्स्ट क्लास मैचों की मांग की थी। ECB के एक प्रवक्ता ने कहा था कि बोर्ड BCCI के अनुरोध पर काम कर रहा है।
ऐसा है सीरीज का पूरा कार्यक्रम
भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में 12 अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 25 अगस्त, 02 सितंबर और 10 सितंबर से होना है। तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में जबकि चौथा व पांचवा मुकाबला क्रमशः केनिंग्टन ओवल और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।