
काउंटी चैंपियनशिप: अमला ने 278 गेंदों में बनाए नाबाद 37 रन, मैच ड्रा करवाया
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने काउंटी चैंपियनशिप मैच में धीमी पारी खेलकर अपनी टीम सरे का मैच ड्रा करवा दिया।
हैम्पशायर के खिलाफ हुए मैच में प्रोटियाज दिग्गज ने पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 278 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए।
उनकी पारी की बदौलत सरे की टीम मैच ड्रा करवाने में कामयाब रही।
मैच ड्रा होने तक सरे ने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट खोकर 128 रन बना लिए थे।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा मुकाबला
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम के नाबाद 174 रनों की पारी की बदौलत हैम्पशायर ने पहली पारी में 488 रन बनाए। ग्रैंडहोम के अलावा फेलिक्स ओरगन ने भी अर्धशतक (67) लगाया।
जवाब में सरे की टीम विपक्षी तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने सिर्फ 72 रनों पर ही सिमट गई।
फॉलोऑन खेलते हुए सरे अपनी दूसरी पारी में भी 60/5 पर लड़खड़ा गई थी लेकिन अमला ने संघर्ष करके मैच ड्रा करवा दिया।
ट्विटर पोस्ट
अमला ने बनाया ये दिलचस्प रिकॉर्ड
Most balls faced in a first-class innings of less than 40:
— Andrew Samson (@AWSStats) July 7, 2021
278 HM Amla (37*) Surrey v Hampshire Southampton 2021
277 TE Bailey (38) England v Australia Leeds 1953
(where balls faced are known)
अमला
अमला ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
जब सरे की टीम को छह के स्कोर पर दूसरा झटका लगा तब अमला बल्लेबाजी के लिए आए। एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद उन्होंने क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी करना जारी रखा।
अमला ने 278 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 37 रन बनाए।
विशेष रूप से दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने एक ऐसी गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया, जिन्होंने पारी में 64 मेडेन ओवर्स और 500 से अधिक डॉट गेंदें फेंकी।
कम स्ट्राइक रेट
2008 के बाद से फर्स्ट क्लास पारी में दर्ज किया दूसरा सबसे कम स्ट्राइक रेट
अमला ने 2008 (कम से कम 200 गेंद में) के बाद से प्रथम श्रेणी पारी में दूसरा सबसे कम स्ट्राइक-रेट (13.30) दर्ज किया है ।
दिलचस्प बात यह है कि उनके नाम ही सबसे कम स्ट्राइक रेट की पारी का रिकॉर्ड दर्ज है।
2015 में उन्होंने दिल्ली टेस्ट में भारत के खिलाफ 244 गेंदों में 10.24 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 25 रन बनाए थे।
धीमी बल्लेबाजी
अमला ने 125वीं गेंद पर लगाया पहला चौका
अमला ने अपनी दूसरी पारी में बड़े संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने पहली 100 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ तीन रन ही बनाए। धीमी बल्लेबाजी कर रहे अमला ने अपनी पारी की 125वीं गेंद पर पहला चौका लगाया था।
अमला को दूसरी पारी में एक जीवनदान भी मिला जब कीथ बार्कर की गेंदबाजी में लेग स्लिप पर खड़े इयान हालैंड ने उनका कैच छोड़ दिया था।