ऑस्ट्रेलियन ओपन: टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के आने के बाद मंडराने लगा कोरोना का खतरा
देरी से शुरु हो रही ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए खिलाड़ियों के पहले जत्थे के पहुंचने के 48 घंटों के भीतर ही टूर्नामेंट पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका समेत कुछ खिलड़ियों को अगले 14 दिन तक उनके होटल के कमरे में क्वारंटाइन रखा जाएगा। जिस चार्टर फ्लाइट से खिलाड़ी आए थे उसी के दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
खिलाड़ियों को फॉलो करने होंगे कड़े कोरोना प्रोटोकॉल
मेलबर्न की हेराल्ड सन अखबार के मुताबिक जिन खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स ने फ्लाइट में यात्रा की थी उन सभी को ईमेल भेजा गया है। सभी को अवगत करा दिया गया है कि वे ट्रेनिंग के लिए क्वारंटाइन होटल को नहीं छोड़ सकेंगे। कमरों में रखे हुए एक्सरसाइज बाइक द्वारा ही खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकेंगे। अन्य खिलाड़ी कड़ी पाबंदियों में दिन में पांच घंटे की ट्रेनिंग कर सकेंगे।
पॉजिटिव टेस्ट के बारे में खिलाड़ियों को दे दी गई है जानकारी
मेल के मुताबिक ऑफिशियल्स ने शुक्रवार की सुबह मेलबर्न में फ्लाइट से आने वाले खिलाड़ियों को अवगत करा दिया है कि पीसीआर टेस्ट में दो पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आए हैं।
मेल में खिलाड़ियों को दी गई जानकारी
मेल में लिखा गया कि चीफ हेल्थ ऑफिसर ने फ्लाइट की जांच की थी और उसमें सवार रहने वाले हर व्यक्ति को 14 दिन तक अपने रूम में क्वारंटाइन रहने होगा। आगे लिखा गया, "हम जानते हैं कि आपने ऑस्ट्रेलिया ओपन के लिए अपनी तैयारियों को इस तरह से नहीं सोचा होगा, लेकिन हमारी पूरी टीम सहायता के लिए और आपको इससे निकालने के लिए हर प्रयास करने के लिए मौजूद है।"
निगेटिव होने चाहिए थे सभी खिलाड़ी और ऑफिशियल
फ्लाइट पकड़ने से पहले सभी खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स को कोरोना निगेटिव पाया जाना आवश्यक था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद जिन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। यूक्रेन की डायाना यास्त्रेम्स्का के ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलने पर विवाद पैदा हुआ था क्योंकि उन्हें हाल ही में प्रतियोगिता से बाहर डोपिंग टेस्ट में फेल पाया गया था। वह भी क्वारंटाइन खिलाड़ियों में शामिल हैं।
बीते गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मिले थे मरे
साल का पहला ग्रैंडस्लैम 08 से 21 फरवरी तक मेलबर्न में खेला जाना तय है, जिसमें तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता एंडी मरे को वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए मौका मिला था। ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने खुद को अपने घर पर आइसोलेट कर दिया है। बता दें कि मरे इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाले थे, लेकिन अब उन्हें अपनी योजनाओं पर फिर से विचार करना होगा।