ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले एंडी मरे कोरोना पॉजिटिव पाए गए
ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत से पहले टेनिस जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने खुद को अपने घर पर आइसोलेट कर दिया है। बता दें कि मरे इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाले थे, लेकिन अब उन्हें अपनी योजनाओं पर फिर से विचार करना होगा। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
मरे को वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए मिला था मौका
साल का पहला ग्रैंडस्लैम 08 से 21 फरवरी तक मेलबर्न में खेला जाना तय है, जिसमें तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता एंडी मरे को वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए मौका मिला था। वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में पांच बार के उपविजेता रहे हैं और पिछले साल वह इंजरी के चलते इसमें भाग नहीं ले सके थे। साल 2020 में वह चोट से परेशान रहे हैं और दो सर्जरी करवा चुके हैं।
ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेंगे मरे- रिपोर्ट
33 वर्षीय मरे को जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में फ्लोरिडा में हुए डेलरे बीच एटीपी टूर्नामेंट के लिए भी वाइल्ड कार्ड से एंट्री दी गई थी, लेकिन उन्होंने कोरोना संक्रमण के चलते इससे अपना नाम वापस ले लिया था। स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार मरे का स्वास्थ्य फिलहाल सही है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे।
सुमित नागल को भी वाइल्ड कार्ड के जरिए मिली है एंट्री
भारत के शीर्ष रैंकिंग पुरुष एकल खिलाड़ी सुमित नागल ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 के मुख्य ड्रा में शामिल हैं। वाइल्ड कार्ड के जरिए उन्हें इसमें भाग लेने का अवसर मिला है। वर्ल्ड नंबर 136 सुमित पिछले ऑस्ट्रेलियन ओपन में क्वालीफायर दौरे से आगे नहीं बढ़ सके थे। उन्हें मिश्र के मोहम्मद सफवत ने सीधे सेटों में 7-6, 6-2 से हराया था। साल के पहले ग्रैंड स्लैम में भारत को सुमित से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
फेडरर चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगे
स्विजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दरअसल, फेडरर ने इस साल की शुरुआत में अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी, जिससे अब तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। इसलिए अपने करियर में पहली बार फेडरर साल के पहले ग्रैंड स्लैम में नहीं खेल पाएंगे। आपको बता दें उन्होंने यह प्रतिष्ठित खिताब छह बार अपने नाम किया है।