केएल राहुल बनाम बाबर आजम: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसे हैं दोनों के आंकड़े?
भारत के केएल राहुल और पाकिस्तान के बाबर आजम टी-20 क्रिकेट के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। राहुल के पास मैदान के हर कोने में शॉट खेलने की क्षमता है तो वहीं बाबर पहले अपनी आंखें जमाते हैं और उसके बाद अपने शॉट खेलते हैं। राहुल पारी की शुरुआत से ही अपनी क्लास दिखानी शुरु कर देते हैं। आइए जानते हैं टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा है दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन।
भारत के लिए तीसरे सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं राहुल
राहुल को वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने भारत के लिए खेले 56 मैचों में 1,831 रन बनाए हैं। राहुल ने अपने रन 40.68 की औसत और 142.49 की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं। वह भारत के लिए तीसरे सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। भारत के लिए राहुल से अधिक रन रोहित शर्मा (3,313) और विराट कोहली (3,296) ने बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
राहुल ने अब तक दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। वह इस फॉर्मेट में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल के अलावा आठ बल्लेबाज दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं।
स्कोर का पीछा करते हुए दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
बाबर आजम ने स्कोर का पीछा करते हुए 36 मैचों में 1,128 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 127.45 का रहा है। राहुल की बात करें तो उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। राहुल ने स्कोर का पीछा करते हुए 28 मैचों में लगभग 144 की स्ट्राइक-रेट की और लगभग 44 की औसत के साथ 869 रन बनाए हैं। राहुल ने अपने दोनों शतक स्कोर का पीछा करते हुए लगाए हैं।
सबसे तेज 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं बाबर
25 अप्रैल, 2021 को बाबर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 2,000 टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। 52 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बाबर ने विराट कोहली (56 पारी) के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
पांचवें सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं बाबर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रनों के मामले में बाबर पांचवें स्थान पर हैं। 2016 में अपना डेब्यू करने के बाद से अब तक बाबर ने 74 मैचों में 2,686 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 26 अर्धशतक और एक शतक लगाए हैं। वह इस फॉर्मेट में 2,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। मोहम्मद हफीज (2,514) और शोएब मलिक (2,435) ने भी यह कारनामा किया है।
अवे मैचों में दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन
35 अवे मैचों में बाबर ने 128.28 की स्ट्राइक-रेट के साथ 1,170 रन बनाए हैं। राहुल ने 21 अवे मैचों में 659 रन बनाए हैं। हालांकि, इस दौरान राहुल का स्ट्राइक-रेट लगभग 140 का रहा है।