टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वापसी करने वाले हैं गेल, खेल सकते हैं श्रीलंका के खिलाफ सीरीज
टी-20 क्रिकेट के सबसे दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वापसी करने वाले हैं। गेल ने दो सालों से वेस्टइंडीज के लिए कोई टी-20 मुकाबला नहीं खेला है। मार्च की शुरुआत में वेस्टइंडीज को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है और इसी सीरीज के साथ गेल की अंतरराष्ट्रीय वापसी हो सकती है। गेल फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेल रहे हैं, लेकिन जल्द ही वह वेस्टइंडीज पहुंचने वाले हैं।
इस तरह मिले थे गेल की वापसी के संकेत
गेल द्वारा PSL को बीच में ही छोड़कर वापस जाने से ही उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय वापसी के संकेत मिले थे। जब तक गेल वापस नहीं आते तब तक फाफ डू प्लेसी को उनके कवर के तौर पर रखा जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी अपनी एक प्रेस रिलीज में कहा था कि गेल घरेलू टी-20 सीरीज में हिस्सा लेने के लिए वापस जाने वाले हैं। गेल 14 साल पाकिस्तान में क्रिकेट खेल रहे हैं।
PSL में बेहतरीन रहा है गेल का प्रदर्शन
PSL के इस सीजन के पहले मुकाबले में ही गेल ने तीन नंबर पर खेलते हुए 24 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली थी। अगले मैच में उन्होंने 40 गेंदों में 68 रनों की जोरदार पारी खेली थी जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे। फिलहाल दो मैचों में 107 रनों के साथ गेल इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गेल का औसत 53.50 और स्ट्राइक रेट 167.19 का रहा है।
संन्यास पर लगातार पलटी मारते आ रहे हैं गेल
2019 क्रिकेट विश्व कप के दौरान गेल ने कहा था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि, फिर उन्होंने भारत के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में हिस्सा लेने के बाद संन्यास लेने की बात कही थी। इस सीरीज के बाद भी उन्होंने पलटी मारी और संन्यास लेने से मुकर गए। पिछले महीने ही उन्होंने कहा था कि दो विश्व कप खेलना उनका सपना है और 45 की उम्र से पहले वह संन्यास नहीं लेंगे।
फिट रहे तो संभव है गेल की वापसी
58 टी-20 मुकाबलों में 1,627 रन बना चुके गेल को वेस्टइंडीज टीम में तभी शामिल किया जाएगा, जब वह अपनी फिटनेस साबित कर सकेंगे। अगले हफ्ते श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा होनी है। किरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली कैरेबियन टीम को इस साल के अंत में भारत में अपने टी-20 विश्व कप खिताब का बचाव करना है। 2016 में भी टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में ही हुआ था और वेस्टइंडीज चैंपियन रही थी।