
बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी ने बैग समय पर नहीं पहुंचने को लेकर स्पाइसजेट को लताड़ा
क्या है खबर?
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को लताड़ लगाई है। शेट्टी ने ट्विटर पर लिखा कि कंपनी ने उनसे बैगों के लिए तीन बार पेमेंट कराई और फिर उनका बैग समय पर पहुंचाया भी नहीं।
चिराग ने लिखा, 'एक्सेस बैगेज के लिए बुकिंग, एक्स्ट्रा बैगेज के लिए चेक-इन काउंटर और फिर हैंड बैगेज के लिए बोर्डिंग गेट पर पेमेंट किया।'
चिराग के मुताबिक, ज्यादा सामान के लिए फीस टिकट के दाम के बराबर थी।
शिकायत
मेरा सामान नहीं पहुंचा- चिराग
कंपनी ने चिराग को जवाब देते हुए कहा कि यह उनकी पॉलिशी का हिस्सा है और उनसे तभी चार्ज लिया गया जब उन्हें ज्यादा सामान के साथ पाया गया।
इस पर चिराग ने लिखा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि बैग समय पर भेजना भी आपकी पॉलिशी होगी। मेरे तीनों बैग एयरक्रॉफ्ट में नहीं चढ़ाए गए। खराब व्यवस्था। बिना सामान के कल पुणे में टूर्नामेंट खेलने जाना पड़ेगा। धन्यवाद।'
ट्विटर पोस्ट
चिराग द्वारा किया गया ट्वीट
But I hope sending the baggage on time should also be a policy of yours. All of my 3 bags didn’t make it to the aircraft. Awful services. Have to go play a tournament tomorrow in Pune with no luggage. Thank you 😇🙌🏻 https://t.co/HNFWAvnYRk
— Chirag Shetty (@Shettychirag04) February 20, 2023