ड्वेन ब्रावो ने IPL से लिया संन्यास, चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच बने
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास ले लिया है। हालांकि, वह IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका में नजर आएंगे। CSK ने आधिकारिक तौर पर ये ऐलान किया है। CSK के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी व्यक्तिगत कारणों से एक साल का ब्रेक ले रहे हैं लेकिन वह सुपर किंग्स अकादमी के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस खबर पर नजर डालते हैं।
मैं इस नई यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा हूं- ब्रावो
ड्वेन ब्रावो ने अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर कहा, "मैं इस नई यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मुझे गेंदबाजों के साथ काम करने में मजा आता है और यह एक ऐसी भूमिका है जिसे लेकर मैं उत्साहित हूं। खिलाड़ी से लेकर कोच तक, मुझे नहीं लगता की मुझे बहुत ज्यादा बदलाव करने की जरूरत होगी क्योंकि जब मैं खेल रहा होता हूं, तो मैं हमेशा गेंदबाजों के साथ काम करता हूं।"
IPL में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ब्रावो
ब्रावो IPL में खेलने वाले सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं। वह IPL 2022 के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने पिछले सीजन में लसिथ मलिंगा (170) को पीछे छोड़ा था। ब्रावो ने अपने करियर में अब तक 161 मैचों में 23.82 की औसत और 8.38 के इकॉनमी रेट से 183 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने दो बार मैच में चार विकेट भी लिए हैं।
बल्ले से 1,500 से ज्यादा रन बना चुके हैं ब्रावो
गेंद के अलावा ब्रावो ने बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया है। उन्होंने 22.61 की औसत और 129.57 की स्ट्राइक रेट से 1,560 रन बनाए थे। इस बीच 70* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए हैं।
निरंतर बेहतर खेलने वाले खिलाड़ी रहे हैं ब्रावो
ब्रावो ने IPL 2013 में 32 विकेट लेते हुए पर्पल कैप हासिल की थी। उन्होंने 2015 के संस्करण में 16.38 की औसत से 26 विकेट लिए थे। ब्रावो पांच मौकों पर एक संस्करण में 15 से अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं। रनों के लिहाज से 2012 उनका सर्वश्रेष्ठ सीजन रहा था, जिसमें 46.37 की औसत से 371 रन बनाए थे। वह अपने IPL करियर में मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस और CSK के लिए खेले।
CSK से लिए हैं सर्वाधिक विकेट
ब्रावो ने IPL में CSK के लिए 116 मैच खेले, जिसमें 22.4 की अच्छे औसत और 8.36 की इकॉनमी रेट से 140 विकेट चटकाए हैं। वह लीग में CSK की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं गुजरात लायंस के लिए उन्होंने 29.05 की औसत से 17 विकेट लिए। इनके अलावा मुंबई के लिए उन्होंने 27.65 की औसत के साथ 26 विकेट अपने नाम किए थे।