चैंपियंस ट्रॉफी 2025: विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय बने
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच महामुकाबला खेला गया।
इसमें दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने बल्लेबाजी पर उतरने से पहले ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद पर नसीम शाह (14) का कैच लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
रिकॉर्ड
कोहली ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़ा
कोहली के इस कैच के साथ ही वनडे क्रिकेट में 299 मैचों में कुल 158 कैच हो गए हैं।
उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 334 मैचों में 156 कैच लपके थे।
इस सूची में सचिन तेंदुलकर 463 मैचों में 140 कैच के साथ तीसरे, राहुल द्रविड 340 मैचों में 124 कैच के साथ चौथे और सुरेश रैना 226 मैचाें में 102 कैच के साथ 5वें पायदान पर हैं।
जानकारी
वनडे में सर्वाधिक कैच लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने कोहली
कोहली विश्व स्तर पर वनडे में सर्वाधिक कैच लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में श्रीलंका के महेला जयवर्धने 218 कैच के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 160 कैच के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
करियर
कैसा रहा है कोहली का वनडे क्रिकेट करियर?
कोहली ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2008 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक भारत के लिए 299 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 286 पारियों में 57.78 की उम्दा औसत के साथ 13,985 रन बनाने में सफल रहे हैं।
उनके बल्ले से 50 शतक और 73 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है। कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं।