चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, लगातार तीसरे फाइनल में किया प्रवेश
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रलिया क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया है।
दुबई में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए अपने सभी विकेट खोकर 264 रन बनाए।
जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली (84) और श्रेयस अय्यर (45) की पारियों की मदद से 48.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह का रहा रोचक मुकाबला
कूपर कोनोली (0) के जल्दी आउट होने के बाद ट्रेविस हेड ने 39 रन बनाकर पारी को स्थिरता दी। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स केरी (61) ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में भारत ने शुभमन गिल (8) और रोहित शर्मा (28) के विकेट जल्दी खो दिए।
इसके बाद कोहली और अय्यर ने अच्छी पारियां खेलीं। अंत में केएल राहुल (42*) और हार्दिक पांड्या (28) ने टीम को जीत दिलाई।
स्मिथ
स्मिथ ने अपने वनडे करियर का 35वां अर्धशतक लगाया
ऑस्ट्रेलिया को 4 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज कूपर कोनोली (0) के रूप में पहला झटका लग गया था।
इसके बाद आए स्मिथ ने ट्रेविस हेड (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 50, मार्नस लाबुशेन (29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 और केरी के साथ 5वें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी निभाई।
स्मिथ 96 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने।
रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने स्मिथ
स्मिथ के नाम अब चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
वह केवल रिकी पोंटिंग से पीछे हैं, जिन्होंने 2009 चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक (111*) लगाया था।
स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की अगुआई करते हुए शतक लगाने वाले 7वें खिलाड़ी बन सकते थे।
ICC नॉकआउट मैचों (वनडे) में उनके 5 स्कोर, 50 से अधिक रनों के किए हैं।
कैरी
एलेक्स केरी ने अपना 12वां वनडे अर्धशतक लगाया
केरी ने अपने वनडे करियर का 12वां और चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपने अर्धशतक को पूरा करने के लिए 48 गेंदों का सहारा लिया।
कप्तान स्मिथ के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाने के अलावा उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी निभाई।
वह 57 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 61 रन बनाकर रन आउट हुए। वह पारी के 48वें ओवर के दौरान रन आउट हुए।
कोहली
वनडे में दूसरे सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बने कोहली
कोहली ने आज मैच में 2 कैच पकड़े। इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए।
कोहली के वनडे क्रिकेट में 301 मैचों में कुल 161 कैच हो गए हैं।
उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 375 वनडे में 160 कैच लिए थे।
इस सूची में पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने 448 मैचों में 218 कैच अपने नाम किए थे।
कोहली
कोहली ने खेली जोरदार पारी
भारत ने जब 30 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब कोहली क्रीज पर आए।
उन्होंने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की और भारतीय पारी को संभाला।
अच्छी लय में नजर आ रहे कोहली ने 53 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 98 गेंदों पर 84 रन की पारी खेलकर 5वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके भी लगाए।
उन्होंने अय्यर के साथ 91 रन की साझेदारी भी की।
रिकॉर्ड्स
कोहली ने ये प्रमुख रिकॉर्ड्स किए अपने नाम
कोहली ने रनों का पीछा करते हुए वनडे क्रिकेट में अपने 8,000 रन पूरे किए। वह सचिन तेंदुलकर (8,720) के बाद यह आंकड़ा छूने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं।
कोहली अब चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शिखर धवन (701) को पीछे छोड़ा है।
कोहली अब ICC नॉकआउट मैचों में 1,000 से अधिक रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने हैं।
रोहित
ICC वनडे टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा
रोहित ने पारी की शुरुआत करते हुए 29 गेंदों में 28 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया।
अब रोहित ICC टूर्नामेंट (वनडे प्रारूप) में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
अब तक रोहित ने ICC वनडे टूर्नामेंट की 42 पारियों में कुल 65 छक्के हो गए हैं।
रोहित के इस कारनामे के साथ क्रिस गेल दूसरे पायदान पर खिसक गए। गेल ने 51 पारियों में 64 छक्के लगाए थे।
जानकारी
भारतीय टीम ने लगातार तीसरे संस्करण के फाइनल में बनाई जगह
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लगातार तीसरे संस्करण के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले 2017 में भारतीय टीम उपविजेता रही थी, जबकि 2013 में टीम ने खिताब जीता था।
राहुल
केएल राहुल ने पूरे किए अपने 3,000 वनडे रन
राहुल ने 34 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 42* रन बनाए। इस बीच उन्होंने 3,000 वनडे रन पूरे किए।
वह इस मुकाम को हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय (78 पारियां) बने हैं।
इस मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज धवन (72) पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने 72 पारियों में ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली थी। कोहली ने 75 पारियों में ये कारनामा किया था।