चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 4 मार्च को खेला जाएगा।
भारत ने अपने ग्रुप चरण के तीनों मैच जीतते हुए नॉकआउट में प्रवेश किया।
अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। हालांकि, उनके सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है।
इस बीच इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू -हेड
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 151 बार भिड़ंत हुई है। भारत ने इनमें से 57 मैचों में जीत दर्ज की है और ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच में बाजी मारी है।
इस बीच 10 मैच बेनतीजा रहे हैं।
तटस्थ मैदानों पर दोनों टीमें 25 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 10 भारत ने जीते हैं और 12 ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं। इस बीच 3 मैच बेनतीजा रहे हैं।
भारत
स्पिनरों पर भरोसा जता सकती है भारतीय टीम
भारत ने अपने पिछले मैच में वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया और उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारतीय टीम 4 स्पिन विकल्पों के साथ उतर सकती है। तेज गेंदबाजी विकल्पों में मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ही नजर आ सकते हैं।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया
ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को मौका मिल सकता है।
ऐसे में भारत के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैकगर्क और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी के साथ नजर आ सकती है।
संभावित एकादश: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा और स्पेंसर जॉनसन
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
हेड ने अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 59 रन बनाए थे। उन्होंने भारत के विरुद्ध 9 पारियों में 43.12 की औसत और 101.76 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए हैं।
रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। भारतीय कप्तान ने इस टीम के खिलाफ 45 पारियों में 58.02 की औसत से 2,379 रन बनाए हैं।
चक्रवर्ती ने अपने पिछले मैच में 5 विकेट चटकाए हैं। वह एक बार फिर दुबई में कमाल करना चाहेंगे।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस इंग्लिस।
बल्लेबाज: विराट कोहली (उपकप्तान), रोहित शर्मा, ट्रेविस हेड और श्रेयस अय्यर।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और ग्लेन मैक्सवेल।
गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती (कप्तान), कुलदीप यादव और एडम जैम्पा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 4 मार्च (मंगलवार) को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को जियो हॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।