चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट टूर्नामेंट से बाहर, ये खिलाड़ी लेगा जगह
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को खेला जाना है।
इसे पहले और ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप-B के अंतिम मुकाबले के दौरान चोट लगी थी।
शॉर्ट की जगह टीम में बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर कूपर कोनोली को शामिल किया गया है।
परिचय
कौन हैं कोनोली?
बता दें, कोनोली ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम के साथ एकमात्र रिजर्व खिलाड़ी थे, जिन्हें अब टीम में शामिल किया गया है।
कोनोली एक प्रभावशाली बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं।
उन्होंने 2022 के अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था। उन्होंने बल्लेबाजी में 74.48 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 पारियों में कुल 74 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने 5 विकेट लिए थे।
टीम
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, एडम जैम्पा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में 63 रनों की पारी खेली थी, वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 20 रन बनाए थे।
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शार्ट की जगह फ्रेजर-मैकगर्क को प्लेइंग एलेवेन में जगह मिल सकती है।