Page Loader
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: बाबर आजम ने 65 पारियों से नहीं बनाया शतक, जानिए उनके आंकड़े  
बाबर आजम ने आखिरी शतक नेपाल के खिलाफ लगाया था (तस्वीर: एक्स/@SkyCricket)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: बाबर आजम ने 65 पारियों से नहीं बनाया शतक, जानिए उनके आंकड़े  

Feb 23, 2025
03:50 pm

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम 23 रन बनाकर आउट हुए। वह अच्छी लय में नजर आए और उनके बल्ले से 5 चौके भी निकले, लेकिन हार्दिक पांड्या ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी। बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में 90 गेंदों में 60 रन बनाए थे। उनकी धीमी पारी के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 65 पारियों से शतक नहीं लगाया है।

शतक

कब आया था बाबर का आखिरी शतक?

बाबर का आखिरी शतक नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ 30 अगस्त, 2023 को एशिया कप के पहले मैच में आया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 342/6 का स्कोर बनाया था। बाबर ने 131 गेंदों का सामना किया था और 151 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 14 चौके और 4 छक्के निकले थे। उनकी स्ट्राइक रेट 115.26 की रही थी। इसके बाद बाबर के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। पाकिस्तान वह मैच 238 रन से जीता।

वनडे

बाबर के वनडे करियर पर एक नजर 

बाबर ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 128 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 125 पारियों में 55.50 की औसत से 6,106 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं। भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 9 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 8 पारियों में 30.12 की औसत से 241 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 50 रन रहा है।