
चोट के कारण टोक्यो ओलंपिक से बाहर हुई स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन
क्या है खबर?
स्पेन की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गई हैं। उन्होंने घुटने की चोट के कारण आगामी ओलंपिक खेलों से हटने का फैसला किया है। मारिन ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी है।
बता दें 27 साल की मारिन को पिछले हफ्ते शुक्रवार में ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गई थी। अब उनकी इस हफ्ते सर्जरी होनी है।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
ट्विटर पोस्ट
मैं इस सप्ताह सर्जरी करवाऊंगी और अपनी रिकवरी शुरू करूंगी- मारिन
मारिन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'डॉक्टर्स से चिकित्सकीय परामर्श के बाद, मैं स्पष्ट करती हूँ कि मेरी बाएं जांघ में चोट लगी है, जिसके चलते मैं इस सप्ताह सर्जरी करवाऊंगी और अपनी रिकवरी शुरू करूंगी। मैं आपके समर्थन और संदेशों के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं। यह एक और समस्या है जिससे मुझे निपटना है, लेकिन मैं निश्चित रूप से वापसी करूंगी।'
ट्विटर पोस्ट
मैं ओलंपिक के लिए अच्छी स्थिति में नहीं हूं- मारिन
मारिन ने आगे लिखा, 'पिछले दो महीनों के दौरान तैयारी बहुत मुश्किल हो गई थी, लेकिन हम उत्साहित थे और उम्मीद कर रहे थे कि मैं ओलंपिक के लिए अच्छी स्थिति में रहूंगी। हालांकि, यह संभव नहीं हो सका। मुझे पता है कि मैं सुरक्षित हाथों में हूं और मेरे साथ बहुत सारे लोग हैं।'
साल की शुरुआत से अच्छी फॉर्म में चल रही मारिन ने थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट जीता और BWF वर्ल्ड टूर फाइनल में उपविजेता रही थी।
रियो ओलंपिक
रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता हैं मारिन
मारिन ने साल 2016 में खेले गए रियो ओलंपिक खेलों का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उन्होंने महिला एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में भारत की पीवी सिंधु पर 19-21, 21-12, 21-15 से जीत दर्ज की थी।
वह बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली गैर एशियाई महिला शटलर बनी थी। इस बार चोटिल होकर बाहर होने के बाद वह अपने खिताब की रखा नहीं कर पाएंगी।
क्वालिफिकेशन
इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया है ओलंपिक के लिए क्वालीफाई
भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत की टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने की उम्मीदें खत्म हो गई है। दरअसल, बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने स्पष्ट कर दिया है कि क्वालिफिकेशन अवधि के अंतर्गत अब कोई टूर्नामेंट नहीं खेला जाना है।
भारत के लिए महिला एकल में पीवी सिंधू, पुरुष एकल में बी साई प्रणीत और पुरुष युगल में चिराग शेट्टी व सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने ओलंपिक का टिकट हासिल किया है।
जानकारी
23 जुलाई से शुरू होंगे टोक्यो ओलंपिक
पिछले साल ओलंपिक का आयोजन जापान के टोक्यो में होना था, जो कोरोना महामारी के कारण साल 2021 में स्थगित कर दिया गया। अब आगामी 23 जुलाई से 8 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है।