वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने गए भारतीय खिलाड़ी दीपक हूडा के आंकड़े
हरियाणा के रहने वाले ऑलराउंडर दीपक हूडा को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। हूडा ने घरेलू करियर में अधिकतर समय बड़ौदा के लिए खेला है, लेकिन पिछले सीजन से वह राजस्थान के लिए खेल रहे हैं। 26 साल के हूडा घरेलू क्रिकेट के धाकड़ ऑलराउंडर्स में से एक हैं। आइए जानते हैं अब तक कैसे रहे हैं हूडा के आंकड़े।
अंडर-19 स्तर पर हूडा ने किया सभी को प्रभावित
हूडा 2014 अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने टूर्नामेंट के छह मैचों में 78.33 की औसत के साथ 235 रन बनाए थे और 11 विकेट भी हासिल किए थे। 2013/14 सीजन में हूडा ने अंडर-19 में खेले 15 मैचों में 46.55 की औसत के साथ 419 रन बनाए थे। हूडा ने अंडर-19 में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 15 मैचों में 378 रन बनाकर सभी को प्रभावित कर दिया था।
बड़ौदा के लिए 2013 में किया था अपना डेब्यू
हूडा ने 2013 में बड़ौदा के लिए अपना घरेलू क्रिकेट डेब्यू किया था। उन्होंने घरेलू करियर का पहला मैच टी-20 फॉर्मेट में खेला था और फिर 2014 में उन्हें फर्स्ट-क्लास तथा लिस्ट-ए डेब्यू करने का भी मौका मिला था। 141 टी-20 मैचों में हूडा 2,172 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट भी ले चुके हैं। हूडा ने टी-20 में एक शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं।
लिस्ट-ए में भी अच्छे रहे हैं हूडा के आंकड़े
हूडा अब तक 74 लिस्ट-ए मुकाबले भी खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 38.25 की औसत के साथ 2,257 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट-ए में 161 हूडा का सर्वोच्च स्कोर है। गेंदबाजी में उन्होंने 39 पारियों में 27.11 की औसत के साथ 35 विकेट लिए हैं। इस दौरान 55 रन देकर पांच विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उनकी इकॉनमी 4.42 की रही है।
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में नौ शतक लगा चुके हैं हूडा
दिसंबर 2014 में डेब्यू और फरवरी 2020 में आखिरी फर्स्ट-क्लास मैच खेलने वाले हूडा 46 फर्स्ट-क्लास मैचों की 73 पारियों में 2,908 रन बना चुके हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 42.76 की औसत रखने वाले हूडा के नाम नौ शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं। नाबाद 293 रन फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर है। गेंदबाजी में उन्होंने अब तक 20 विकेट लिए हैं। 74 रन देकर सात विकेट लेना उनका मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
80 IPL मैच भी खेल चुके हैं हूडा
हूडा 2014 से ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हिस्सा हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ शुरुआत की थी और फिर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ चार सीजन तक रहे थे। 2020 और 2021 में वह पंजाब किंग्स के लिए खेले थे और इस बार नीलामी का हिस्सा होंगे। 80 IPL मैचों में हूडा 130 की स्ट्राइक-रेट के साथ 785 रन बना चुके हैं। 28 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने नौ विकेट भी लिए हैं।