Page Loader
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे शानदार औसत से बल्लेबाजी करने वाले कप्तानों पर एक नजर 
स्टीव स्मिथ इस सूची का हिस्सा हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे शानदार औसत से बल्लेबाजी करने वाले कप्तानों पर एक नजर 

Dec 29, 2024
08:09 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। कप्तान के तौर पर उनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। उन्होंने सिर्फ 31.12 की औसत से बल्लेबाजी की है। ऐसे में आइए उन बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होनें कप्तान के तौर पर सबसे शानदार औसत से बल्लेबाजी की है।

#1

डॉन ब्रैडमैन (101.52 की औसत)

सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन हैं। उन्होंने साल 1928 में पहला टेस्ट मैच खेला था और आखिरी बार वह 1948 में खेलते हुए नजर आए थे। कप्तान के तौर पर उन्होंने 24 टेस्ट मैच खेले थे, जिसकी 38 पारियों में 101.52 की उम्दा औसत के साथ 3,147 रन बनाने में सफल रहे थे। उनके बल्ले से 14 शतक और 7 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 270 रन रहा था।

#2

स्टीव स्मिथ (66.67 की औसत) 

सूची में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया का एक और स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ है। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था। कप्तान के तौर पर इस खिलाड़ी ने 38 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 67 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए 66.67 की औसत से 3,867 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 15 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन रहा है।

#3

महेला जयवर्धने (59.11 की औसत)

सूची में तीसरे स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेला जयवर्धने हैं। उन्होंने 1997 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। कप्तान के तौर पर इस खिलाड़ी ने 38 टेस्ट मैच खेले थे, जिसकी 66 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने ने 59.11 की औसत से 3,665 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 14 शतक और 10 अर्धशतक निकले थे। कप्तान के तौर पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 374 रन रहा था।

#4

गैरी सोबर्स (58.80 की औसत)

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गैरी सोबर्स सूची में चौथे स्थान पर हैं। साल 1954 में इस खिलाड़ी ने अपना पहला मुकाबला खेला था। कप्तान के तौर पर इस खिलाड़ी ने 39 मुकाबले खेले थे, जिसकी 71 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 58.80 की औसत से 3,528 रन बनाने में सफल रहे थे। उनके बल्ले से 11 शतक और 15 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 178* रन रहा था।