
IPL इतिहास में सर्वाधिक बार 200+ रन के स्कोर का सफल बचाव करने वाले कप्तान
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रन से हराते हुए अपनी 7वीं जीत दर्ज की।
PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236/5 का स्कोर बनाया। जवाब में LSG की टीम 199/7 का स्कोर ही बना सकी।
इसके साथ श्रेयस अय्यर IPL में सर्वाधिक बार 200 या उससे अधिक रन के स्कोर का सफल बचाव करने वाले तीसरे कप्तान बन गए। आइए अन्य के आंकड़े जानते हैं।
#1
महेंद्र सिंह धोनी - 17 बार
IPL इतिहास में सर्वाधिक बार 200+ रन के स्कोर का सफल बचाव करने वाले कप्तानों में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले पायदान पर हैं।
उन्होंने बतौर कप्तान 20 बार विराेधी टीमों को 200+ रनों का लक्ष्य दिया है, जिसमें से 17 बार उन्होंने स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया है।
उन्होंने IPL में 232 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से उन्होंने 134 में जीत दर्ज की है और 96 में हार झेली है।
#2
विराट कोहली - 13 बार
इस सूची में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरे पायदान पर जमे हुए हैं।
उन्होंने बतौर कप्तान 16 बार विराेधी टीमों को 200 या उससे अधिक रनों का लक्ष्य दिया है, जिसमें से 13 बार उन्होंने स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया है।
उन्होंने IPL में 144 मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें से उन्होंने 68 में जीत दर्ज की है और 72 में हार का सामना करना पड़ा है।
#3
श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा - 10-10 बार
इस सूची में मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और PBKS के मौजूदा कप्तान अय्यर संयुक्त् रूप से तीसरे नंबर पर हैं।
रोहित ने बतौर कप्तान 10 बार विराेधी टीमों को 200 या उससे अधिक रनों का लक्ष्य दिया है, जिसमें सभी में उन्होंने स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया है।
इसी तरह अय्यर ने 14 बार विराेधी टीमों को 200 या उससे अधिक रनों का लक्ष्य दिया है, जिसमें से 10 बार स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया है।
#4
डेविड वार्नर और ऋषभ पंत - 8-8 बार
इस सूची में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर और LSG के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत संयुक्त् रूप से चौथे नंबर पर हैं।
वार्नर ने बतौर कप्तान 8 बार विराेधी टीमों को 200+ रनों का लक्ष्य दिया है, जिसमें सभी में उन्होंने स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया है।
इसी तरह पंत ने 9 बार विराेधी टीमों को 200 या उससे अधिक रनों का लक्ष्य दिया है, जिसमें से 8 बार स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया है।