खराब फॉर्म के बीच कोहली के समर्थन में उतरे कप्तान रोहित, आलोचकों को दिया जवाब
क्या है खबर?
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में भी कुछ कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए।
खराब प्रदर्शन के बीच कोहली को लगातार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली के खराब फॉर्म का बचाव किया है और कहा है कि हर खिलाड़ी अच्छे-बुरे दौर से गुजरता रहता है।
जानते हैं रोहित ने क्या कहा है।
बयान
हम काफी सोच-विचार करके अपनी टीम बनाते हैं- रोहित
हाल ही में कपिल देव और अजय जडेजा ने कोहली की टी-20 टीम में जगह को लेकर सवाल उठाए थे।
इस बीच रोहित ने कहा कि बाहर क्या चल रहा है हम उसको नहीं सुन रहे हैं।
उन्होंने दूसरे मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "वह बाहर से खेल देख रहे हैं और नहीं जानते कि अंदर क्या हो रहा है। हमारी अपनी विचार प्रक्रिया है। हम अपनी टीम बनाते हैं और इसके पीछे काफी सोच होती है।"
बयान
कोहली का समर्थन करना जारी रखेंगे- रोहित
रोहित ने आगे कहा कि वह पूर्व कप्तान कोहली का समर्थन करना जारी रखेंगे।
उन्होंने आगे कहा, "अगर आप फॉर्म की बात करें तो हर कोई उतार-चढ़ाव से गुजरता है, लेकिन इससे खिलाड़ी की गुणवत्ता प्रभावित नहीं होती है। जब कोई खिलाड़ी इतने सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो तो एक या दो खराब सीरीज उसे खराब खिलाड़ी नहीं बनाती हैं। हमें उनके पिछले प्रदर्शनों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कोहली ने इस साल चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 20.25 की औसत और 128.57 की स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में उनके स्कोर 11 और 1 रहे।
पूर्व बयान
कपिल देव ने कही थी कोहली को बाहर करने की बात
भारत को पहली बार विश्व कप खिताब जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने भी कोहली को टी-20 टीम से बाहर करने की बात कही थी। कपिल का मानना था कि अब कोहली को टीम से बाहर करने के बारे में सोचने का समय आ गया है।
उन्होंने कहा था, "अगर दुनिया के नंबर दो गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है तो नबंर एक बल्लेबाज को भी टी-20 टीम से बाहर किया जा सकता है।"
पूर्व बयान
कोहली को भारत की टी-20 टीम में नहीं दूंगा जगह- अजय जडेजा
सोनी स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में बातचीत करते हुए अजय जडेजा ने कहा कि कोहली ने बीते समय में जो किया है उसी के कारण उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, "निर्भर करता है कि आप किसे खिलाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यदि आपके पास विकल्प है तो यह काफी कठिन है। यदि मुझे टी-20 टीम चुननी होती तो विराट संभवतः उस टीम का हिस्सा नहीं होते।"