Page Loader
IPL 2023: पिछले 5 सीजन से पहले फाइनल में पहुंचने वाली टीम ने जीता है खिताब
10वीं IPL के फाइनल में पहुंची CSK (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: पिछले 5 सीजन से पहले फाइनल में पहुंचने वाली टीम ने जीता है खिताब

May 24, 2023
12:10 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 15 रन से हराया। इसके साथ ही 4 बार की IPL विजेता CSK 10वीं बार फाइनल में पहुंची। 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में CSK के सामना एलिमिनेटर-2 की विजेता से होगा। पिछले 5 सालों से IPL में सबसे पहले फाइनल में पहुंचने वाली टीम विजेता बनी है। ऐसे में इस बार CSK खिताब पर कब्जा जमा सकती है।

आंकड़े

पिछले 5 IPL का रिकॉर्ड

IPL 2018 में CSK फाइनल में पहुंचने वाली पहले टीम थी और टीम ने खिताब भी जीता था। इसके बाद IPL 2019 में मुंबई इंडियंस (MI) पहले फाइनल में पहुंची और ट्रॉफी जीती। IPL 2020 में भी MI पहले फाइनल में पहुंची और चैंपियन बनी। IPL 2021 में CSK पहले फाइनल में पहुंची और चौथी बार विजेता नहीं। पिछले सीजन गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले फाइनल में जगह बनाई थी और डेब्यू सीजन में ही खिताब अपने नाम किया था।