IPL 2023: मुंबई इंडियंस के कैमरून ग्रीन 13 अप्रैल तक नहीं कर सकेंगे गेंदबाजी, जानें कारण
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन 13 अप्रैल तक गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। ग्रीन फिलहाल अंगुली की चोट से उबर रहे हैं, लेकिन उनके गेंदबाजी नहीं करने का कारण चोट से संबंधित नहीं है। दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को वर्कलोड को मैनेज करने के लिए कुछ नियम बनाए हैं जिसका पालन फ्रेंचाइजियों को करना है। बता दें, ग्रीन को IPL नीलामी में मुंबई ने 17.5 करोड़ रूपये में खरीदा है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रखी है ये शर्त
TOI के अनुसार, नीलामी वाले दिन BCCI ने फ्रेंचाइजियों को बता दिया गया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्रीन को लेकर उनके बोर्ड ने कुछ शर्तें रखी हैं। यदि ग्रीन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चारों मैचों में उपलब्ध रहते हैं तो अगले चार हफ्ते वह गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 13 मार्च को खत्म होगा, तो ग्रीन 13 अप्रैल तक केवल बल्लेबाजी कर सकेंगे। हालांकि, IPL कब से शुरू होगा, यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है।