LOADING...
कैमरून ग्रीन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, इस खिलाड़ी की हुई वापसी
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए कैमरून ग्रीन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

कैमरून ग्रीन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

Oct 17, 2025
10:23 am

क्या है खबर?

चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 19 अक्टूबर से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पीठ में दर्द उठने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इसकी पुष्टि कर दी है और उनकी जगह मार्नस लाबूशेन का टीम में वापस बुलाया गया है। आइए पूरी खबर जानते हैं।

चोट

अभ्यास के दौरान ग्रीन की पीठ में उठा दर्द

CA के प्रवक्ता के अनुसार, ग्रीन पिछले साल पीठ की सर्जरी के बाद अभी-अभी प्रतिस्पर्धी गेंदबाजी में लौटे थे। इस सप्ताह प्रशिक्षण के दौरान गेंदबाजी करते समय उनकी पीठ में दर्द उठ गया था। उनकी चोट हल्की है, लेकिन एशेज सीरीज में ध्यान में रखते हुए ऐहतियात के तौर पर उन्हें आराम दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब ग्रीन पुनर्वास प्रक्रिया से गुजरेंगे और उनके दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे शेफील्ड शील्ड मैच में वापसी करने की उम्मीद है।

परेशानी

चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया के नियमित वनडे कप्तान पैट कमिंस चोटिल होने की वजह से पहले से ही बाहर चल रहे हैं। दूसरी तरफ अब ग्रीन की चोट ने टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है। वह अच्छी लय में थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आखिरी वनडे मैच में 55 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली थी। विकेटकीपर जोश इंग्लिश पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने के कारण कम से कम पहले दो वनडे नहीं खेल पाएंगे।

मौका

लाबूशेन को मिला खुद को साबित करने का मौका 

ग्रीन की जगह शामिल किए गए लाबुशेन के लिए यह खुद को साबित करने का आखिरी मौका होगा। ऐसे में वह फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। उन्हें सीरीज के लिए शुरुआत में घोषित की गई टीम से बाहर कर दिया गया था। उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। वह पिछली पांच घरेलू पारियों में 4 शतक जड़ चुके हैं। ऐसे में ग्रीन की जगह उन्हें एक बार फिर से मौका दिया गया है।