
ब्रिसबेन टेस्ट: BCCI के दखल के बाद भारतीय खिलाड़ियों को मिलेंगी सुविधाएं
क्या है खबर?
बीते मंगलवार को ब्रिसबेन पहुंचने के बाद भारतीय टीम ने वहां खराब व्यवस्था की शिकायत की थी।
टीम और मैनेजमेंट ने कहा था कि यदि सुविधा नहीं प्रदान की गई तो वे भारत लौटना चाहेंगे।
हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा मामले में हस्तक्षेप होने के बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) पाबंदियों को कम कर रहा है।
उनका कहना है कि वे खिलाड़ियों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएंगे।
शिकायत
ब्रिसबेन पहुंचते ही खिलाड़ियों ने की थी शिकायत
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ब्रिसबेन पहुंचने वाले भारतीय दल के लोगों ने कहा था कि वे अपने कमरों में बंद हैं और बिस्तर लगाने के साथ ही टॉयलेट भी क्लीन कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, "खाना पास के एक भारतीय रेस्टोरेंट से आ रहा है जो हमारे फ्लोर पर पहुंचाया जाएगा। हम अपने फ्लोर से बाहर नहीं आ सकते। पूरा होटल खाली होने के बावजूद हम पूल और जिम का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।"
बयान
अब तक शुरु नहीं हुई हैं सुविधाएं- सूत्र
भले ही CA कह रही है कि उन्होंने कदम उठाने शुरु कर दिए हैं, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अभी सुविधाएं शुरु नहीं हुई हैं।
टीम के सूत्रों ने TOI को बताया कि अब तक हाउसकीपिंग और रूम सर्विस की सेवाएं शुरु नहीं हुई हैं।
सूत्र ने कहा, "हाउसकीपिंग और अन्य चीजों पर अब तक कुछ नहीं हुआ है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि गुरुवार की सुबह तक सब सही हो जाए।"
वादा
इन चीजों का CA ने किया था वादा- BCCI ऑफिशियल
BCCI के एक सीनियर ऑफिशियल ने कहा कि CA बेसिक चीजों को लेकर भी काफी ज्यादा कठोर थी।
उन्होंने आगे कहा, "हम उन्हें एकदम से कुछ अलग करने को नहीं कह रहे हैं। सीरीज की शुरुआत से पहले CA ने ये सारी चीजों का वादा किया था। हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल तक हमारे द्वारा मांगी गई चीजें मिल जाएंगी।"
ऑफिशियल ने यह भी बताया कि पूल और जिम भी खोल दिया गया है।
ब्रिसबेन
ब्रिसबेन नहीं आना चाहती थी भारतीय टीम
तीसरा टेस्ट शुरु होने से पहले ही भारतीय टीम ने ब्रिसबेन नहीं जाने की इच्छा जाहिर की थी।
इसके बाद लगातार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और BCCI के बीच बातचीत होती रही थी।
इसी बीच BCCI ने खिलाड़ियों को पाबंदी में छूट दिलाने के लिए CA से लिखित आश्वासन भी मांगा था।
उस समय CA ने भी कहा था कि उन्होंने खिलाड़ियों की छूट के लिए सरकार से बात कर ली है।