Page Loader
IPL 2021: परिस्थिति के अनुसार खिलाड़ियों को NOC जारी करेगी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

IPL 2021: परिस्थिति के अनुसार खिलाड़ियों को NOC जारी करेगी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

लेखन Neeraj Pandey
Feb 03, 2021
01:58 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट दौरा स्थगित करने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले अपने खिलाड़ियों को राहत दी है। CA ने कहा है कि वह IPL में हिस्सा लेने के लिए अपने खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) जारी करेगी। ऐसे संकेत दिए गए हैं कि यदि किसी खिलाड़ी के साथ चोट की कोई समस्या नहीं रही तो फिर NOC मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

बयान

हर आवेदन की स्थिति के हिसाब से करेंगे विचार- हॉक्ली

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक CA के अंतरिम चीफ निक हॉक्ली ने कहा कि पिछले IPL से ही उन्हें एक मिशाल देखने को मिली थी। उन्होंने आगे कहा, "हमने देखा है कि IPL ने अपने बॉयो-सेक्योर वातावरण को पूरी तरह से साबित किया है। जब और जिस तरह से आवेदन किए जाएंगे तब हम हर आवेदन को उनकी स्थिति के हिसाब से देखेंगे और उस पर विचार करेंगे।"

IPL 2020

पिछले IPL में खेले थे 19 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

पिछले साल UAE में बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेली गई IPL में कुल 19 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने हिस्सा लिया था। हालांकि, इस साल के IPL से पहले आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल समेत नौ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिलीज किए गए हैं। 18 फरवरी को होने वाली नीलामी में टीमें इन खिलाड़ियों पर दांव खेलेंगी और साथ ही कुछ नए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी IPL कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में सफलता पा सकते हैं।

न्यूजीलैंड दौरा

इसी महीने टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड जाएगी ऑस्ट्रेलिया

CA ने कंफर्म किया है कि भले ही दक्षिण अफ्रीका का दौरा स्थगित हो चुका है, लेकिन इसी महीने टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा तय शेड्यूल पर खेला जाएगा। 22 फरवरी से शुरु होने वाली इस सीरीज में पांच टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाने हैं। CA ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है जिसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।

कार्यक्रम

अप्रैल के दूसरे सप्ताह से शुरु हो सकता है IPL

अब तक IPL 2021 के लिए तारीख स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस अप्रैल के दूसरे सप्ताह से शुरु कराना चाहती है। फिलहाल मैचों को बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेले जाने की बात की जा रही है, लेकिन दर्शकों के आने की संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के अंतिम तीन मैचों में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की छूट मिली है।