IPL 2021: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेटर्स रहेंगे उपलब्ध, बोर्ड ने की औपचारिक पुष्टि
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने औपचारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सूचित कर दिया है कि उनके खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए पूरे सीजन में हिस्सा लेने के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें IPL 2021 के बचे हुए मैच 19 सितंबर से UAE में खेले जाने हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
IPL में हिस्सा लेना खिलाड़ियों के व्यक्तिगत फैसले पर निर्भर करेगा
IPL के सीओओ हेमांग अमीन ने शुक्रवार (13 अगस्त) को प्रत्येक फ्रेंचाइजी को इन दोनों बोर्डों के फैसले के बारे में सूचित किया और बताया कि यह खिलाड़ियों के व्यक्तिगत फैसले पर निर्भर करता है कि उन्हें भाग लेना है या नहीं। इसके अलावा BCCI अधिकारी ने सभी टीमों से यह भी कहा है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी IPL के अंत तक उपलब्ध रहेंगे।
हमारे ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश खिलाड़ी उपलब्ध हैं- विश्वनाथन
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ कासी विश्वनाथन ने cricbuzz को बताया, "हमें IPL कार्यालय से फोन आया है और सूचित किया गया है कि बोर्ड को अपने खिलाड़ियों की भागीदारी पर कोई आपत्ति नहीं है। यह अब निजी तौर पर खिलाड़ियों पर निर्भर है। हमारे ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश खिलाड़ी उपलब्ध हैं।" बता दें CSK में ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरेनडॉर्फ, इंग्लैंड के सैम कर्रन और मोईन अली लीग में हिस्सा लेंगे।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कुल 30 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए उपलब्धता की पुष्टि की है। वहीं SRH में जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो के रूप में इंग्लैंड के दो खिलाड़ी भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस ने अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स को पहले ही सूचित कर दिया है कि वे टूर्नामेंट के लिए खेलेंगे। बता दें IPL 2021 के लिए अलग-अलग फ्रेंचाइजी में 14 इंग्लिश और 20 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं।
IPL खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ी पाकिस्तान दौरा नहीं करेंगे
ECB द्वारा IPL में खिलाड़ियों की भागीदारी की पुष्टि के साथ, अब यह निश्चित है कि IPL में भाग लेने वाले इंग्लिश खिलाड़ी पाकिस्तान नहीं जाएंगे। बता दें इंग्लैंड की टीम रावलपिंडी में 13 और 14 अक्टूबर को दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। इंग्लैंड से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) भी पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि IPL में हिस्सा लेने वाले कीवी खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी में नहीं रहेंगे।