
अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी इंग्लैंड की टीम, टी-20 सीरीज खेलेगी
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज की मेजबानी करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार (13 अगस्त) को यह जानकारी दी है।
ये दोनों टी-20 मैच रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
वहीं अक्टूबर में ही इंग्लैंड की महिला टीम भी पाकिस्तान दौरे पर दो टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
PCB ने इंग्लैंड की मेजबानी करने के लिए जताई खुशी
PCB ने बयान जारी करके इंग्लैंड के दौरे की पुष्टि की है।
PCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा "हमें इंग्लैंड की पुरुष टीम जो 2005 के बाद से पाकिस्तान का दौरा करेगी और इंग्लैंड की महिला टीम, जो पहली बार पाकिस्तान आएगी, दोनों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। इसके अलावा इंग्लैंड की पुरुष टीम अगले साल लिमिटेड ओवर्स सीरीज और टेस्ट सीरीज के लिए फिर से पाकिस्तान आएगी।"
जानकारी
9 अक्टूबर को इस्लामाबाद पहुंचेंगी इंग्लिश दल
इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीमें 9 अक्टूबर को इस्लामाबाद पहुंचेंगी। इसके बाद, दोनों टीमें 13 और 14 अक्टूबर को टी-20 मैच खेलेंगी, जिसमें मैच डबल-हेडर के रूप में होंगे।
टी-20 सीरीज के पूरा होने के बाद इंग्लैंड की पुरुष टीम 15 अक्टूबर को दुबई के लिए रवाना होगी।
पहले ये टी-20 सीरीज के मैच 14 और 15 अक्टूबर को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले थे, लेकिन लॉजिस्टिकल कारणों से इसमें बदलाव करना पड़ा।
कार्यक्रम
ऐसा है इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम
13 अक्टूबर - पाकिस्तान महिला बनाम इंग्लैंड महिला और पाकिस्तान पुरुष बनाम इंग्लैंड पुरुष (पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय, डबल हेडर)
14 अक्टूबर - पाकिस्तान महिला बनाम इंग्लैंड महिला और पाकिस्तान पुरुष बनाम इंग्लैंड पुरुष (दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय, डबल हेडर)
17 अक्टूबर - पाकिस्तान महिला बनाम इंग्लैंड महिला (पहला वनडे)
19 अक्टूबर - पाकिस्तान महिला बनाम इंग्लैंड महिला (दूसरा वनडे)
21 अक्टूबर - पाकिस्तान महिला बनाम इंग्लैंड महिला (तीसरा वनडे)
सीरीज
आखिरी बार पाकिस्तान में सीरीज हारी थी इंग्लैंड
आखिरी बार इंग्लैंड की पुरुष टीम ने 2005 में वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। उस सीरीज में इंग्लैंड टीम की कप्तानी मार्कस ट्रेस्कोथिक ने की थी। दूसरी तरफ मेजबान पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम उल हक थे।
पाकिस्तान ने पांच मैचों की वनडे सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया था।
बता दें इंग्लिश टीम ने सीरीज का पहला और आखिरी वनडे जीता था।