इंग्लैंड की टेस्ट टीम के मुख्य कोच बने ब्रेंडन मैकुलम
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को इंग्लैंड की टेस्ट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने जानकारी दी है कि मैकुलम के साथ चार साल का करार किया गया है। ऐसी उम्मीद है कि कोच के रूप में इंग्लिश टीम के साथ उनके कार्यकाल की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से हो जाएगी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
कोच नियुक्त किए जाने पर क्या बोले मैकुलम?
ECB के मुताबिक मैकुलम ने कोच बनने के बाद कहा, "मुझे इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट सेट-अप में सकारात्मक योगदान देने और टीम को और आगे बढ़ाने के लिए मौका दिया गया है। मैं इस समय टीम के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों से अच्छी तरह वाकिफ हूं।" बता दें मैकुलम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोच हैं और इस सीजन के बाद अपना ये पद छोड़ देंगे।
ब्रेंडन की नियुक्ति इंग्लिश टीम के लिए अच्छी होगी- रॉब की
इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने मैकुलम की नियुक्ति पर अपनी खुशी व्यक्त की है। इस मौके पर उन्होंने कहा, "हमें ब्रेंडन को इंग्लैंड की पुरुष टेस्ट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है। मेरा मानना है कि उनकी नियुक्ति इंग्लिश टीम के लिए अच्छी होगी। मुझे कोच मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की जोड़ी पर विश्वास है।"
शानदार रहा है मैकुलम का अंतरराष्ट्रीय करियर
विस्फोटक बल्लेबाज रहे मैकुलम ने 101 टेस्ट में 38.64 की औसत से 6,453 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 260 वनडे मैचों में उन्होंने 6,083 रन बनाए। इस बीच उन्होंने पांच शतक और 32 अर्धशतक भी लगाए थे। इनके अलावा मैकुलम ने 71 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 35.66 की औसत से 2,140 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए थे।
मैकुलम के नाम दर्ज हैं ये शानदार टेस्ट रिकॉर्ड्स
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड मैकुलम के नाम है। मैकुलम ने खेल के सबसे बड़े प्रारूप में सर्वाधिक 107 छक्के लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदो में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी मैकुलम के नाम है। मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 54 गेंदो में शतक लगाकर यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं न्यूजीलैंड के टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा (302) रन बनाने का रिकॉर्ड भी मैकुलम के नाम है।