इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान बने बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम के 81वें कप्तान होंगे। बता दें अब तक 79 टेस्ट खेल चुके स्टोक्स फरवरी 2017 से टेस्ट टीम के उपकप्तान थे और जो रूट के कप्तानी छोड़ने के बाद से उनका नया कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा था। आइए इस पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं- स्टोक्स
इंग्लैंड का टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने पर स्टोक्स ने कहा, "मैं इंग्लैंड टेस्ट टीम का नेतृत्व करने का मौका पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। रूट ने इंग्लिश क्रिकेट के लिए जो कुछ भी किया है और उसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। वह ड्रेसिंग रूम में मेरे विकास का बड़ा हिस्सा रहे हैं और वह इस भूमिका में मेरे लिए महत्वपूर्ण सहयोगी बने रहेंगे।"
कठिन रहने वाली है स्टोक्स की कप्तानी की डगर
रूट की कप्तानी में जनवरी 2021 से लेकर अब तक 20 में से 11 टेस्ट में इंग्लैंड को हार मिली थी और वे केवल चार ही मैच जीत सके थे। निराशाजनक प्रदर्शन के बीच रूट ने इसी महीने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र में इंग्लैंड अंतिम नौवें स्थान पर है। ऐसे में स्टोक्स के सामने खराब फॉर्म में चल रही इंग्लिश टीम के प्रदर्शन को उठाने की जिम्मेदारी होगी।
शानदार रहा है स्टोक्स का टेस्ट करियर
लगभग एक दशक लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में स्टोक्स ने 79 टेस्ट में 35.89 की औसत से 5,061 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 11 शतक और 26 अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 32.12 की औसत से 174 विकेट ले लिए हैं। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर छह विकेट लेना रहा था। पिछले कुछ समय से वह इंग्लिश टीम के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर हैं।
स्टोक्स के नाम टेस्ट में दर्ज हैं ये रिकार्ड्स
2020 में, स्टोक्स इयान बॉथम के बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 4,000 रन और 100 विकेट का डबल हासिल करने वाले केवल दूसरे क्रिकेटर बने। जैक्स कैलिस, गारफील्ड सोबर्स, इयान बॉथम और रवि शास्त्री के बाद वह टेस्ट में 10 शतक और 150 विकेट लेने वाले केवल पांचवें खिलाड़ी बने हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज स्टोक्स ने 36 गेंदों में अर्धशतक लगाया। वह टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले इंग्लिश सलामी बल्लेबाज हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रूट की गैरमौजूदगी में 2020 में स्टोक्स ने एक टेस्ट में इंग्लैंड की कमान संभाली थी, जिसमें उनकी टीम को वेस्टइंडीज ने चार विकेट से हराया था। उस मैच में में उन्होंने कुल 89 रन बनाए थे।