वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड: ब्रैथवेट के संघर्ष से ड्रा पर समाप्त हुआ दूसरा टेस्ट, बने ये रिकार्ड्स

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ है। मैच के पांचवे दिन के आखिरी दो सत्र में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में कैरेबियाई टीम ने दिन के खेल की समाप्ति होने तक 135/5 का स्कोर बनाया और मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ। शुरुआती दो टेस्ट के ड्रा रहने के बाद तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 मार्च से शुरू होगा। मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने जो रूट (153) और बेन स्टोक्स (120) की बदौलत अपनी पारी 507/9 पर घोषित की। जवाब में वेस्टइंडीज ने कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (160) और जर्मेन ब्लैकवुड (102) के शतकों से पहली पारी में 411 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाने वाली इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 185/6 के स्कोर पर घोषित की और 282 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में कैरेबियाई टीम ब्रैथवेट (56*) के नाबाद अर्धशतक से मैच ड्रा कराने में सफल रही।
वेस्टइंडीज की पहली पारी में कप्तान ब्रैथवेट ने टिककर बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक 278 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों को अपने विकेट के लिए तरसा दिया। यह उनका इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक है। ब्रैथवेट ने 489 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौकों की मदद से 160 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 184 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए।
ब्रैथवेट ने इंग्लिश टीम के खिलाफ अपने 1,000 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इंग्लैंड पहला ऐसा देश बना है, जिनके खिलाफ ब्रैथवेट ने यह आंकड़ा पार किया है। शतकीय पारी के दौरान ब्रैथवेट ने अपने टेस्ट करियर में 4,500 रन भी पूरे किए हैं और ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के 13वें बल्लेबाज बने हैं। ब्रैथवेट ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 76 टेस्ट में 4,706 रन बना लिए हैं।
ब्रैथवेट इंग्लैंड के खिलाफ 2013 के बाद से शतक लगाने वाले वाले पहले कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल ने 2013 में ओपनिंग करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था।
वेस्टइंडीज की पहली पारी में जर्मेन ब्लैकवुड ने प्रभावित किया और अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया। उन्होंने चौथे विकेट के लिए कप्तान ब्रैथवेट के साथ मिलकर 183 रन जोड़े और वेस्टइंडीज की पारी को मजबूती दी। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ब्लैकवुड 215 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 11 चौके लगाए। वह डेन लॉरेंस की गेंद पर 284 के स्कोर पर आउट हो गए।
पहली पारी में स्टोक्स ने 128 गेंदों में 11 चौके और छह छक्के की मदद से 120 रनों की तेज पारी खेली। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 36.49 की औसत से 5,000 रन का आंकड़ा पार किया है। इस बीच उन्होंने टेस्ट करियर में 258 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 11 शतक और 26 अर्धशतक बनाए हैं। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले स्टोक्स 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लैंड के 23वें बल्लेबाज बन गए हैं।
स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 5,000 से ज्यादा रन के साथ 150 से अधिक विकेट वाले एलीट ग्रुप में शामिल होने वाले विश्व के पांचवे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले गैरी सोबर्स, इयान बॉथम, कपिल देव और जैक्स कैलिस ऐसा कर चुके हैं।
इंग्लैंड की पहली पारी में कप्तान रूट ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक लगाया। रूट ने 316 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 153 रनों की बड़ी पारी खेली। इस बीच उन्होंने घर से दूर खेले टेस्ट मैचों में अपने 4,500 रन पूरे किए हैं। रूट ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 में अपना पांचवा शतक बनाया है। वह WTC के दूसरे चक्र में फिलहाल सर्वाधिक रन (1,170) वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।