
बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 5,000 रन, बनाए ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतक लगाया और उनकी टीम ने 507/9 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की।
ब्रिजटाउन में खेले जा रहे मुकाबले में स्टोक्स ने 120 रनों की शानदार पारी खेली और इस दौरान अपने टेस्ट करियर में 5,000 रन पूरे किए हैं।
इस बीच स्टोक्स के टेस्ट करियर और उनके द्वारा बनाए गए रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
उपलब्धि
5,000 टेस्ट रन वाले इंग्लैंड के 23वें बल्लेबाज बने स्टोक्स
स्टोक्स ने 128 गेंदों में 11 चौके और छह छक्के की मदद से 120 रनों की तेज पारी खेली।
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 36.49 की औसत से 5,000 रन का आंकड़ा पार किया है।
इस बीच उन्होंने टेस्ट करियर में 258 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 11 शतक और 26 अर्धशतक बनाए हैं।
बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले स्टोक्स 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लैंड के 23वें बल्लेबाज बन गए हैं।
स्टोक्स बनाम वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ लाजवाब रहा है स्टोक्स का प्रदर्शन
स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 टेस्ट में 53.42 की औसत से 1,122 रन बना लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 176 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ तीन शतक और पांच अर्धशतक बनाए हैं।
स्टोक्स के नाम वेस्टइंडीज की जमीं पर 40.84 के औसत से 531 रन हैं।
घर पर उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 73.87 की औसत से 591 रन बनाए हैं।
मौजूदा सीरीज में उनके नाम फिलहाल 56.33 की औसत से 169 रन हो गए हैं।
आंकड़े
घर और विदेशों में स्टोक्स का प्रदर्शन
स्टोक्स ने घरेलू सरजमीं पर 38.90 की औसत से 2,062 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 176 के सर्वोच्च स्कोर के साथ छह शतक और 11 अर्धशतक बनाए हैं।
घर से दूर खेलते हुए स्टोक्स ने 36.53 की औसत से 2,886 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 258 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ पांच शतक और 14 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
न्यूट्रल मैदानों पर उन्होंने 14.66 की औसत से 57 रन बनाए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 5,000 से ज्यादा रन के साथ 150 से अधिक विकेट वाले एलीट ग्रुप में शामिल होने वाले विश्व के पांचवे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले गैरी सोबर्स, इयान बॉथम, कपिल देव और जैक्स कैलिस ऐसा कर चुके हैं।