ब्रैड हॉग ने शुभमन गिल को बताया भविष्य का सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। पूरी सीरीज में भारत की ओर से युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शुभमन गिल ने भी अपने टेस्ट करियर का दमदार आगाज किया। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रैड हॉग का मानना है कि गिल अगले दस सालों में महान बल्लेबाज बन जाएंगे। आइए जानते हैं हॉग ने क्या कहा है।
ऑस्ट्रेलिया में शार्ट बॉल के लिए तैयार थे गिल- हॉग
हॉग का मानना है कि गिल अगले दस सालों में विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ देंगे। उन्होंने कहा, "गिल के पास सभी शॉट उपलब्ध हैं। ऑस्ट्रेलिया में मुझे प्रभावित करने वाली बात यह थी कि जब तेज गेंदबाजों ने उन्हें शार्ट बॉल की, तो वह हुक शॉट लेने के लिए तैयार थे।" गाबा टेस्ट के अंतिम दिन मिचेल स्टार्क ने काफी शार्ट गेंदबाजी की थी। उस दौरान गिल ने स्टार्क के एक ओवर में 20 रन बनाए थे।
भविष्य में महान सलामी बल्लेबाज होंगे गिल- हॉग
पूर्व स्पिनर हॉग युवा गिल की बल्लेबाजी से इतने प्रभावित हुए कि उन्हें भविष्य का सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज बताया है। उन्होंने कहा, "वह धीरे-धीरे दिग्गज हो रहे हैं और अगले दस सालों में सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक होने जा रहे हैं।"
गिल ने ऑस्ट्रेलिया में किया शानदार प्रदर्शन
शुभमन गिल ने दूसरे मेलबर्न टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया और 45 और 35* के स्कोर बनाए। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2020-21 में तीन मैच खेले और 51.80 की शानदार औसत से 259 रन बनाए। इस बीच उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए। गाबा में खेले गए चौथे टेस्ट में गिल अपना पहला शतक बनाने से चूक गए और 91 रन बनाकर आउट हुए थे। बता दें गिल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 66.55 की औसत से 2,529 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ ओपन कर सकते हैं गिल
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है, जिसमें शुभमन गिल भी शामिल है। उनके अलावा 18 सदस्यीय टीम में मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा दो अन्य सलामी बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे में मयंक फॉर्म से जूझते हुए दिखे थे, दूसरी तरफ गिल शानदार लय में थे। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में भी गिल को रोहित के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है।
आज से अभ्यास कर रही हैं दोनों टीमें
05 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच चेन्नई में खेले जाने हैं। दोनों टीमों ने तीन राउंड के कोरोना टेस्ट पास कर लिए हैं और मंगलवार से नेट पर अभ्यास कर सकते हैं। बता दें पहला टेस्ट बिना दर्शकों के खेला जाएगा जबकि दूसरे टेस्ट में 50 प्रतिशत तक दर्शक आ सकते हैं। कोरोना ब्रेक के बाद भारत में यह पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी।