
IPL इतिहास में इन चुनिंदा गेंदबाजों ने एक पारी में किए हैं 2 मेडन ओवर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए आदर्श मानी जाती है।
दरअसल, विश्व की इस प्रतिष्ठित टी-20 लीग में पिचें बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है और खेल के सबसे छोटे प्रारूप में गेंदबाजों के लिए अपने 4 ओवर की गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होता है।
हालांकि, कुछ गेंदबाज इस कठिन परीक्षा में भी सफल हुए हैं।
इस बीच सिर्फ 2 गेंदबाज, किसी एक IPL पारी में 2 मेडन ओवर कर चुके हैं।
आइए उनके बारे में जानते हैं।
#1
मोहम्मद सिराज (IPL 2020)
IPL में मोहम्मद सिराज 2 मेडन ओवर करने वाले पहले गेंदबाज बने थे।
उन्होंने IPL 2020 में RCB से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने शुरुआती 2 ओवर मेडन करके क्रिकेट जगत को चौंका दिया था।
सिराज ने उस मैच में अपने 4 ओवर में 8 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे।
यह IPL इतिहास में 4 ओवर की गेंदबाजी में आज भी दूसरा सबसे किफायती स्पैल (इकॉनमी रेट- 2.00) दर्ज है।
मुकाबला
सिराज की घातक गेंदबाजी से RCB ने दर्ज की थी जीत
अबुधाबी में हुए उस मैच में सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने KKR की पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए 84/8 का स्कोर ही बना सकी थी।
जवाब में RCB ने 13.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था।
दिलचस्प रूप से उस मैच में RCB के लिए सिराज के अलावा क्रिस मॉरिस और वाशिंगटन सुंदर ने भी 1-1 ओवर मेडन किए थे।
यह IPL में पहला ऐसा मैच था, जिसमें एक टीम ने 4 मेडन ओवर किए थे।
#2
हर्षल पटेल (IPL 2022)
सिराज के बाद हर्षल पटेल यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे। उन्होंने IPL 2022 में RCB से खेलते हुए KKR के ही खिलाफ अपने 2 ओवर मेडन किए थे।
दाएं हाथ इस तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 2.80 की इकॉनमी रेट के साथ 11 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की थी।
उन्होंने विपक्षी टीम के आंद्रे रसेल और सैम बिलिंग्स को अपना शिकार बनाया था।
मुकाबला
हर्षल की गेंदबाजी के बूते RCB को मिली थी जीत
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए उस मैच में RCB को 3 विकेट से जीत मिली थी।
हर्षल की किफायती गेंदबाजी के चलते KKR की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 128 रन बनाए थे। KKR से रसेल ने सर्वाधिक 25 रन की पारी खेली थी।
जवाब में RCB की टीम ने 19.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया था।
जानकारी
IPL में भुवनेश्वर और प्रवीण ने किए हैं सर्वाधिक मेडन ओवर
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार के नाम पर दर्ज है। इन दोनों गेंदबाजों ने इस लीग में 14-14 ओवर मेडन किए हैं। ट्रेंट बोल्ट (11 ओवर) इस सूची में तीसरे स्थान पर है।