WPL में BCCI ने बाउंड्री की लंबाई 60 मीटर करवाई, जानिए क्या है कारण
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के सभी मुकाबले डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने WPL को लेकर बड़ा बदलाव किया है। मैच में बाउंड्री लाइन की लंबाई 60 मीटर कर दी गई है। ये हाल ही में खत्म हुई महिला टी-20 विश्व कप की बाउंड्री से 5 मीटर कम है।
बोर्ड ने क्यों लिया ये फैसला?
BCCI ने बाउंड्री की लंबाई को छोटा करने का फैसला, इसलिए लिया है क्योंकि मैच में बड़ा स्कोर बन सके। पहले मुकाबले में ये देखने को भी मिला। MI ने पहली पारी में 200 से ज्यादा का स्कोर बना दिया था। अकेल MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच में 14 चौके लगा दिए थे। हैली मैथ्यूज ने अपनी 47 रन की पारी में 4 छक्के और 3 चौके लगाए।
मुंबई ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत
MI ने मैच को 143 रन से जीता। ये महिला लीग में किसी टीम के लिए रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत रही। MI ने पहले खेलते हुए 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए थे। ये टी-20 लीग क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। 2017 में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ सिडनी सिक्सर्स ने 4 विकेट खोकर 242 रन बनाए थे। ये महिला टी-20 लीग क्रिकेट का सबसे उच्चतम स्कोर है।
मैच में क्या हुआ?
MI मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी और यास्तिका भाटिया (1) जल्दी आउट हो गईं। BCCI की छोटी बाउंड्री का फायदा हैली मैथ्यूज (47) हरमनप्रीत (65) के साथ अमेलिया केर (45*) ने उठाया। उन्होंने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। जवाब में गुजरात की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। बेथ मूनी चोटिल होकर मैदान से बाहर चली गई। इसके बाद गुजरात के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। मुंबई से सायका इशाक (4/11) सबसे सफल गेंदबाज रही।
23 दिन में खेले जाने हैं 22 मैच
WPL का पहला मुकाबला MI और गुजरात के बीच खेला गया। इस टूर्नामेंट में 23 दिन के अंदर 22 मुकाबले खेले जाने हैं। अंक तालिका की शीर्ष 3 टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। इसके अलावा तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करेगी, जबकि दूसरी और तीसरी टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा आखिर में एलिमिनेटर को जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।