
IPL इतिहास के केवल 5 मैचों में ही दोनों टीमें हुई हैं ऑलआउट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 16 रन से हरा दिया।
PBKS की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में 111 रन पर सिमट गई थी। जवाब में KKR की टीम भी 15.1 ओवर में 95 रन पर ढेर हो गई।
IPL इतिहास में केवल 5 मौके ऐसे आए हैं, जब मैच में दोनों टीमें ऑलआउट हुई हैं। आइए उन सभी मैचों के बारे में जानते हैं।
#1
राजस्थान रॉयल्स बनाम डेक्कन चार्जर्स (IPL 2010)
मैच में दोनों टीमों के ऑलआउट होने का पहला मौका IPL 2010 में आया था। उस संस्करण के 36वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और डेक्कन चार्जर्स (DEC) की टीमें आमने सामने हुई थीं।
RR की टीम शेन वाट्सन (58) के अर्धशतक के बाद 19.5 ओवर में 159 पर पर ऑलआउट हो गई।
जवाब में DEC की टीम भी रोहित शर्मा (73) की पारी के बाद 19.5 ओवर में 157 पर सिमट गई और 2 रन से हार गई।
#2
KKR बनाम RCB (IPL 2017)
दोनों टीमों के ऑलआउट होने का दूसरा मौका IPL 2017 में आया था। उस संस्करण के 27वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हुआ था।
मैच में KKR की और से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 19.3 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई।
जवाब में RCB का कोई बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंचा और टीम 9.4 ओवर में 49 रन पर पवेलियन लौट गई।
#3
SRH बनाम MI (IPL 2018)
इस तरह का तीसरा मौका IPL 2018 में आया था। उस संस्करण के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सामने मुंबई इंडियंस (MI) की टीम थी।
मैच में SRH की टीम केन विलियमसन (29) की पारी के बाद 18.4 ओवर में 118 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
जवाब में MI भी सूर्यकुमार यादव (34) और क्रुणाल पांड्या (24) की पारी के बाद भी 18.5 ओवर में 87 रन पर सिमट गई और 31 रन से मैच हार गई।
#4
KKR बनाम MI (IPL 2024)
इस तरह का चौथा मौका IPL 2024 में आया था। उस संस्करण के 51वें मैच में KKR के सामने MI की टीम थी।
मैच में KKR की टीम वेंकटेश अय्यर (70) और मनीष पांडे (42) की पारियों के बाद 19.5 ओवर में 169 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
जवाब में MI भी सूर्यकुमार यादव (56) और टिम डेविड (24) की पारी के बाद भी 18.5 ओवर में 145 रन पर सिमट गई और 24 रन से मैच हार गई।
#5
PBKS बनाम KKR (IPL 2025)
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उरती PBKS का पावरप्ले के बाद स्कोर 54/4 था। इसके बाद भी अन्य कोई बल्लेबाज क्रिज पर नहीं टिक पाया और पूरी टीम 15.3 ओवर में 111 रन पर सिमट गई।
जवाब में KKR से अंगकृष रघुवंशी (37) और निचले क्रम में आंद्रे रसेल (17) के अलावा कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 15.1 ओवर में ऑलआउट हो गई।
PBKS से युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।