Page Loader
मोहम्मद शमी 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बजे
मोहम्मद शमी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

मोहम्मद शमी 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बजे

Feb 09, 2023
12:49 pm

क्या है खबर?

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में डेविड वार्नर का विकेट चटकाते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह भारत के लिए 400 विकेट पूरे करने वाले पांचवें तेज गेंदबाज बने हैं। भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव (687) हैं। जहीर खान (610), जवागल श्रीनाथ (551) और इशांत शर्मा (434) भी इस सूची में हैं।

करियर

ऐसा रहा है शमी का अंतरराष्ट्रीय करियर

2013 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे शमी ने अब तक 87 वनडे में 159 विकेट हासिल किए हैं। 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह अब तक 24 विकेट ले चुके हैं। 61वां टेस्ट खेलते हुए शमी इस फॉर्मेट में 217* विकेट ले चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने छह बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। 118 रन देकर नौ विकेट लेना उनका एक टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।