बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ICC ने इंदौर की पिच को 'खराब' रेटिंग दी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया, जो 3 दिन के भीतर ही समाप्त हो गया। इस टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत लिया। अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस पिच को 'खराब' रेटिंग दी है। मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने दोनों टीमों के कप्तानों के साथ परामर्श के बाद अपनी रिपोर्ट सौपीं और होल्कर स्टेडियम को 3 डिमेरिट अंक दिए हैं। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता तीसरा टेस्ट
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन (5/16) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को पहली पारी में महज 109 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने जवाब में उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक (60) की बदौलत 197 रन बनाकर बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में नाथन लियोन (8/64) ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए भारत को 163 रन पर ढेर कर दिया। जीत के लिए मिले 76 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम ने आसानी से हासिल किया।
पिच शुरू से ही स्पिन गेंदबाजों के पक्ष में दिखी- क्रिस ब्रॉड
पिच पर बात करते हुए रेफरी ब्रॉड ने कहा, "पिच बहुत सूखी थी, जिससे बल्ले और गेंद के बीच संतुलन नहीं देखने को मिला और शुरू से ही स्पिनरों के लिए मददगार रही। पूरे मैच में असमान उछाल देखने को मिला।" बता दें, पूरे मैच में कुल 31 में से 26 विकेट स्पिन गेंदबाजों के हिस्से में आए। इनके अलावा सिर्फ 4 विकेट तेज गेंदबाज ले सके, जबकि 1 बल्लेबाज रन आउट हुआ।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने किया था पिच का बचाव
मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिच का बचाव किया था। उन्होंने कहा था, "ईमानदारी से कहूं तो यह पिच की बात बहुत ज्यादा हो रही है। जब भी हम भारत में खेलते हैं, तो केवल पिच पर ध्यान केंद्रित होता है। लोग मुझसे लियोन के बारे में क्यों नहीं पूछ रहे हैं, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में कैसे खेले? हम यहां भारत में पिच पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं।"
5 या अधिक डिमेरिट अंक में पिच पर लग जाता है अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध
ICC के नियमों के मुताबिक, अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस फैसले को चुनौती देना चाहता है, तो उसके पास इसके लिए दो हफ्तों का समय रहेगा। बता दे, डिमेरिट अंक 5 साल की अवधि के लिए सक्रिय रहते हैं। जब किसी मैदान को 5 या अधिक डिमेरिट अंक मिलते हैं, तो उसे 12 महीने की अवधि के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने से निलंबित कर दिया जाता है।