भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: अक्षर पटेल का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रहा है शानदार रिकॉर्ड, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल का घरेलू मैदान है। यहां उनका रिकॉर्ड कमाल का रहा है। इस सीरीज में उन्होंने गेंद से तो कुछ खास कमाल नहीं किया, लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। आइए इस मैदान पर उनके आंकड़े कैसे हैं एक नजर डालते हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसा रहा है अक्षर का प्रदर्शन?
अक्षर ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 2 टेस्ट मैच खेले हैं और 9.30 की शानदार औसत से 20 विकेट झटक चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/38 का रहा है। बल्लेबाजी में उन्होंने कुल 43 रन ही बनाए हैं। इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह तीसरे स्थान पर हैं। अनिल कुंबले ने यहां 7 टेस्ट में 36 विकेट और हरभजन सिंह ने इस मैदान पर 7 मैच में 29 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है अक्षर का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 3 मैच खेले हैं। इस दौरान गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला है और उनका औसत 103 का है। इस दौरान उन्होंने 234 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है। बल्लेबाजी की बात करें तो अक्षर ने 3 टेस्ट मैच में 92.50 की औसत से 185 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा है अक्षर का प्रदर्शन?
अक्षर ने भारत के लिए अभी तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 33.38 की औसत से 434 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। 84 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 11 मुकाबलों में 16.14 की औसत से 48 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/38 का रहा है। उन्होंने 5 बार पारी में 5-5 विकेट लिए हैं। उन्होंने 329.2 ओवर गेंदबाजी की है और 76 मेडन ओवर डाले हैं।
सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं अक्षर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में अक्षर रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 3 टेस्ट मैच में 41.40 की औसत और 57.98 की स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक निकला है। अक्षर ने 3 मैच में 51.24 की औसत से 185 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं।
इस खबर को शेयर करें