बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: एश्टन एगर के साथ ऑस्ट्रेलिया का बर्ताव अपमानजनक- एडम गिलक्रिस्ट
भारत के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन ने उसे आलोचनाओं के घेर में खड़ा कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना की है। गिलक्रिस्ट का कहना है कि भारत दौरे पर एश्टन एगर के साथ किया गया बर्ताव अपमानजनक है। बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर एगर ने मूल टीम में चुने जाने के बावजूद पहले दो टेस्ट मैच नहीं खिलाना निराशाजनक है।
यह एक बहुत बड़ा अपमान है- गिलक्रिस्ट
पूर्व विकेटकीपर ने कहा, "यह एक बहुत बड़ा अपमान है जिसे मैं महसूस कर सकता हूं। बहुत सारे दौरों पर अच्छा खेलने के कारण आपको लगता है कि अगर आपको एक व्यापक टीम में चुना जाता है तो आपको खेलने का मौका मिलेगा। आप आमतौर पर उन लोगों से उम्मीद करते थे जो पहले रिजर्व थे।" उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैंने उससे बात नहीं की है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह क्या करता है।"
गिलक्रिस्ट ने एगर के स्वदेश लौटने के दिए संकेत
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा, "एगर को लेकर इस बात की सुगबुगाहट हो रही है कि वह दौरे के बीच में ही स्वदेश लौट सकता है।" गिलक्रिस्ट ने आगे कहा, "उसे ऐसा लग सकता है कि वहां उसकी जरूरतें पूरी नहीं हो रही हैं और मैं समझ सकता हूं कि ऐसा क्यों है, वह कैंप में शामिल हुए और बिना यह जाने कि उसे टीम में क्यों नहीं चुना गया।"
पूर्व स्पिनर नाथन हॉरिट्ज भी उतरे एगर के बचाव में
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर नाथन हॉरिट्ज ने कहा कि चयनकर्ताओं ने एगर के साथ गलत व्यवहार किया है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि एगर वास्तव में एक अवसर के हकदार थे। यह समय उनके लिए वास्तव में कठिन होगा।" उन्होंने कहा, "आप क्या संदेश दे रहे हैं? उसे टीम में चुना जाता है, दौरे पर ले जाया जाता है और फिर आप उसे किसी भी टेस्ट में नहीं खिलाते।"
लगातार दो हार के बाद उठे कंगारूओं की रणनीति पर सवाल
वर्तमान सीरीज में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में तीन दिन के भीतर मिली हार ने कंगारूओं की रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी। दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया जो एक समय काफी मजबूत नजर आ रही थी, अंत में बुरी तरह से हार (6 विकेट से) गई। सोमवार को ही इयान हीली ने भी कंगारूओं की रणनीति पर सवाल उठाए थे।
ऐसा रहा है एगर का टेस्ट क्रिकेट करियर
29 साल के एगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 2.79 की इकॉनमी रेट और 52.00 की औसत से 9 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 46 रन देकर 3 विकेट रही है। एगर इस फॉर्मेट में बल्ले से भी कमाल के रहे हैं। उन्होंने 7 पारियों में 32.50 की औसत और 55.55 की स्ट्राइक रेट से 195 रन बनाए हैं।