बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: पहले टेस्ट में खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन? इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि इस मैदान पर भारतीय टीम सिर्फ एक स्पिन विकल्प के साथ उतरेगी। इस बीच खबर है कि रविचंद्रन अश्विन को पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। ऐसे में रविंद्र जडेजा पर्थ टेस्ट में बेंच पर नजर आ सकते हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
भारतीय टीम में इकलौते स्पिनर होंगे अश्विन
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम में उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी के रूप में 3 बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं। इस दिग्गज भारतीय स्पिनर का बाएं हाथ के बल्लेबाज के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन रहा है और इसको ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन उनको मौका देने के पक्ष में हैं। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 19.68 की औसत से 268 विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए हैं।
नितीश रेड्डी को मिल सकता है मौका
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नितीश कुमार रेड्डी अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले हैं। वह बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने अब तक 23 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 21.05 की औसत के साथ 779 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 26.98 की औसत के साथ 56 विकेट अपने नाम किए हैं।
3 प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी भारतीय टीम
ऐसी उम्मीद है कि भारतीय टीम 3 प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ पहले टेस्ट में उतरने वाली है। जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। वह रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी भी करेंगे। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा अन्य तेज गेंदबाजी विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्रबंधन अन्य किन तेज गेंदबाजों को मौका देती है।
केएल राहुल के पास होगा खुद को साबित करने का मौका
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में केएल राहुल का खराब प्रदर्शन रहा था। रोहित और शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में राहुल का खेलना तय है। वह यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल ने भी अपना दावा मजबूत किया है। इन दोनों बल्लेबाजों ने इंडिया-A की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ प्रभावशाली बल्लेबाजी की थी।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
संभावित एकादश: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल/सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।