बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: रोहित शर्मा 24 नवंबर को पर्थ में भारतीय टीम से जुड़ेंगे- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच खेलना है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल भारत में ही हैं और पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इस बीच खबर है कि रोहित पर्थ टेस्ट के दौरान ही भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे और फिर दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
24 नवंबर को पर्थ में टीम से जुड़ेंगे रोहित शर्मा
क्रिकबज के मुताबिक, रोहित के 24 नवंबर (रविवार) को पर्थ में भारतीय टीम से जुड़ने की संभावना है। उस समय भारतीय टीम सम्भवतः तीसरे दिन के खेल में हिस्सा ले रही होगी। रिपोर्ट की मानें तो रोहित ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) को इस बारे में सूचित कर दिया है। बता दें कि रोहित हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं, जिसके चलते वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।
बुमराह करेंगे पहले टेस्ट में कप्तानी
रोहित की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे। पर्थ टेस्ट की शुरुआत से पहले बुमराह ने रोहित पर अपडेट देते हुए कहा, "मैंने पहले रोहित से बात की थी। लेकिन यहां आने के बाद मुझे टीम की अगुआई करने के बारे में थोड़ी स्पष्टता मिली।" इसके बाद कप्तानी की जिम्मेदारी पर उन्होंने कहा, "मैं इसे एक पद के रूप में नहीं देखता। मुझे जिम्मेदारी पसंद है। यह मेरे लिए एक चुनौती है।"