
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: चोटिल जोश हेजलवुड हो सकते हैं बची हुई सीरीज से बाहर
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हुए हैं।
ऐसी संभावना है कि वह बची हुई सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
दरअसल, मंगलवार की सुबह को वार्म-अप करते समय हेजलवुड की पिंडली में खिंचाव आ गया और यही कारण रहा कि उन्होंने चौथे दिन मैच में सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मेडिकल रिपोर्ट
मेडिकल रिपोर्ट में पिंडली में खिंचाव की पुष्टि हुई
मेडिकल स्कैन के बाद हेजलवुड की दाहिनी पिंडली में खिंचाव की पुष्टि हुई।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "जोश हेजलवुड की पिंडली में खिंचाव आ गया है, जिसके कारण वह ब्रिसबेन में भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे।"
ऐसे में हेजलवुड की गैरमौजूदगी में स्कॉट बोलैंड को मौका मिल सकता है, जिन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।
प्रदर्शन
सीरीज में कैसा रहा हेजलवुड का प्रदर्शन?
ब्रिसबेन टेस्ट में चोटिल होने से पहले हेजलवुड ने तीसरे दिन के खेल में अपने 5 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने विराट कोहली का अहम विकेट लिया था।
हालांकि, चौथे दिन वह अपने पहले ओवर में ही असहज नजर आए थे।
मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हेजलवुड ने 3 पारियों में 13.17 की औसत से 6 विकेट लिए हैं।
वह चोट के कारण ही एडिलेड में खेले गए पिछले टेस्ट को नहीं खेल पाए थे।
लेखा-जोखा
ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ की ओर अग्रसर
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक 252/9 का स्कोर बनाया।
इसके साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में फॉलो-ऑन टालने में सफलता हासिल की।
भारत से रविंद्र जडेजा (77) और केएल राहुल (84) ने अर्धशतक लगाए।
इस समय क्रीज पर फिलहाल आकाश दीप (27) और जसप्रीत बुमराह (10) मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए।