जन्मदिन विशेष: शेन वॉटसन के प्रमुख रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉटसन आज (17 जून) 42 साल के हो गए हैं। उनकी गिनती विश्व के सबसे सफल आलराउंडर में होती है। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 विश्व कप और वनडे विश्व कप जीत चुके हैं। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वॉटसन फिलहाल फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कोचिंग करते हुए नजर आते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रखे हैं। आइए उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रहा था वॉटसन का अंतरराष्ट्रीय करियर
वॉटसन ने 59 टेस्ट में 35.19 की औसत से 3,731 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 190 वनडे मैचों में 40.54 की औसत से 5,775 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। इसी तरह 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 29.10 की औसत से 1,462 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में क्रमशः 75, 168 और 48 विकेट हासिल किए हैं।
टी-20 विश्व कप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रह चुके हैं वॉटसन
साल 2012 में हुए टी-20 विश्व कप में उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था। उस टूर्नामेंट में उन्होंने बल्ले से 249 रन और गेंदबाजी में 11 विकेट हासिल किए थे। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने टी-20 विश्व कप में 24 मैचों में 28.26 की औसत से 537 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में उनसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई सिर्फ डेविड वार्नर (806) हैं।
एक संस्करण में सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' रह चुके हैं वॉटसन
2012 टी-20 विश्व कप वॉटसन के लिए शानदार बीता था। उन्हें आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था। वह एक संस्करण में 4 बार यह सम्मान हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। वह टी-20 विश्व कप के सभी संस्करणों को मिलाकर 5 बार ये सम्मान हासिल कर चुके हैं। उनसे ज्यादा सिर्फ विराट कोहली (7) ने ये पुरस्कार जीता है।
वनडे क्रिकेट में ये रिकॉर्ड बना चुके हैं वॉटसन
वॉटसन के नाम वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2011 में ढाका में खेले गए वनडे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 96 गेंदों में नाबाद 185 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में जीत के लिए मिले 230 रनों के लक्ष्य को 26 ओवर में हासिल कर लिया था। यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है।
वॉटसन के कुछ अन्य रिकॉर्ड्स
वॉटसन के नाम एक अनूठा रिकॉर्ड भी है। वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक टी-20 मैच में शतक बनाने के साथ-साथ 4 विकेट भी हासिल किए हैं। वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3 मौकों पर अर्धशतक बनाने के साथ-साथ 3 विकेट लिए हैं। वह खेल के सभी प्रारूपों में एक पारी में शतक बनाने के साथ-साथ 4 विकेट लेने का कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।