Page Loader
IPL टीमों को झटका, शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी 
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

IPL टीमों को झटका, शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी 

Mar 14, 2023
02:44 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 31 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती दिनों में नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) चाहता है कि उनके खिलाड़ी पहले राष्ट्रीय टीम के लिए उपलब्ध रहें। वनडे विश्व कप के लिए शीर्ष 8 टीमें सीधे क्वालीफाई करेंगी। दक्षिण अफ्रीका 9वें स्थान पर है और वेस्टइंडीज 8वें स्थान पर काबिज है। दक्षिण अफ्रीका को 8वें स्थान पर पहुंचने के लिए नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतनी होगी।

सीरीज 

कब खेली जाएगी नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज?

दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ भी 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी, लेकिन यह वनडे सीरीज सुपर लीग का हिस्सा नहीं है। केवल नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज वनडे सुपर लीग के चक्र में आएगी क्योंकि यह 2021 की सीरीज है, जिसे कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच 31 मार्च और 2 अप्रैल को खेले जाएंगे। IPL भी 31 मार्च से शुरू होगा।

बयान

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने BCCI को कर दिया है सूचित 

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार CSA ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इस बारे में सूचित कर दिया है। उन्होंने भारतीय बोर्ड से कहा है कि वह चाहता है कि उसके सभी बड़े खिलाड़ी नीदरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहें। गुजरात टाइटंस (GT) 31 मार्च को IPL का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ खेलेगी। गुजरात IPL के पिछले सीजन ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रही थी।

खिलाड़ी

किस फ्रेंचाइजी में हैं कौन से दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी?

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास दक्षिण अफ्रीका के 3 खिलाड़ी (एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन) हैं। उन्होंने मार्करम को टीम का कप्तान भी बनाया है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास 2 तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया और लुंगी एनगिडी हैं। मुंबई इंडियंस (MI) के पास ट्रिस्टन स्टब्स हैं। गुजरात के पास डेविड मिलर हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को अपने साथ जोड़ा है। पंजाब किंग्स (PBKS) के पास कगिसो रबाडा हैं।

टीम

इन टीमों के पास नहीं हैं कोई अफ्रीकी खिलाड़ी 

कुछ टीमें ऐसी भी हैं जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के देर से आने से प्रभावित नहीं होंगी। ये टीमें चेन्नई, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) है। कोलकाता के पास एक भी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी नहीं है। RCB, CSK और RR के पास अफ्रीकी खिलाड़ी तो हैं, लेकिन वो या तो संन्यास ले चुके हैं या फिर राष्ट्रीय टीम की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं।