Page Loader
IPL 2022: सीजन की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, जो किसी भी टीम को हरा देगी
इस सीजन कई खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन

IPL 2022: सीजन की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, जो किसी भी टीम को हरा देगी

लेखन Neeraj Pandey
May 30, 2022
08:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की समाप्ति हो चुकी है और गुजरात टाइटंस (GT) ने डेब्यू सीजन में ही इतिहास बनाया है। राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराते हुए गुजरात ने 15वें सीजन का खिताब अपने नाम किया है। इस सीजन तमाम खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और फैंस को झूमने का मौका किया। न्यूजबाइट्स ने इस सीजन दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिलाकर सीजन की बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाई है।

ओपनिंग

बटलर और राहुल करेंगे ओपनिंग

हमारी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के ओपनर्स होंगे जोस बटलर और केएल राहुल। इन दोनों खिलाड़ियों ने पूरे सीजन अपनी-अपनी टीमों के लिए ओपनिंग ही की थी। बटलर सीजन के सबसे अधिक रन बनाने वाले और राहुल दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। बटलर ने 863 और राहुल ने 616 रन बनाए थे। बटलर ने सीजन में चार और राहुल ने दो शतक लगाए। इस दोनों बल्लेबाजों का औसत 50 से अधिक का रहा।

मध्यक्रम

इनके भरोसे रहेगा मध्यक्रम

राहुल त्रिपाठी को तीन नंबर की जिम्मेदारी दी जाएगी क्योंकि उन्होंने इस सीजन इस पोजीशन पर काफी शानदार बल्लेबाजी की। त्रिपाठी ने सीजन में 14 मैचों में 413 रन बनाए। गुजरात के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले आल-राउंडर हार्दिक पंड्या को चार नंबर पर भेजा जाएगा। डेविड मिलर को पांच नंबर पर रखा जाएगा क्योंकि उन्होंने इस सीजन 481 रन बनाकर अपनी उपयोगिता लगातार साबित की है। इसके अलावा हार्दिक को टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है।

फिनिशर

ये दो बल्लेबाज करेंगे धुंआधार फिनिशिंग

लियाम लिविंगस्टोन और दिनेश कार्तिक को फिनिशर बनाया गया है। दोनों ही बल्लेबाजों ने इस सीजन धुंआधार बल्लेबाजी की है। लिविंगस्टोन और कार्तिक दोनों ही आखिरी पांच ओवरों में काफी घातक साबित हुए हैं। लिविंगस्टोन ने 14 मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 437 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक-रेट 182 का रहा। कार्तिक ने 183 की स्ट्राइक-रेट के साथ 330 रन बनाए जिसमें 10 बार वह नाबाद रहे थे।

गेंदबाजी

इन पर रहेगी गेंदबाजी की जिम्मेदारी

हमारी बेस्ट इलेवन में दो स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। इस सीजन सबसे अधिक 27 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल का साथ सीजन के दूसरे सबसे अधिक 26 विकेट लेने वाले वनिंदु हसरंगा देंगे। तेज गेंदबाजी की बात करें तो युवा सनसनी उमरान मलिक और मोहम्मद शमी को टीम में लिया गया है। 22 विकेट लेने वाले मलिक इस सीजन के एमर्जिंग प्लेयर बने हैं।

व्यक्तिगत

IPL 2022 की हमारी बेस्ट प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, केएल राहुल, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल