BCCI वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से CPL के कार्यक्रम में बदलाव की कर सकता है अपील- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज हुई स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में यह स्पष्ट किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए मैच UAE में खेले जाएंगे। IPL का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में होना है लेकिन तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) से कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2021 को एक हफ्ते से दस दिन पहले शुरू करने की अपील कर सकता है।
टकरा सकता है IPL और CPL का कार्यक्रम
दरअसल BCCI चाहता है कि IPL के बचे हुए सीजन में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी उपलब्ध हो सकें। हालांकि, इस बार CPL 2021 की शुरुआत 28 अगस्त से होनी है और इसका फाइनल मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं IPL के बचे हुए मैच सितंबर-अक्टूबर में खेले जाएंगे। अगर कैरिबियाई खिलाड़ी अपनी घरेलू टी-20 लीग के बाद IPL में हिस्सा लेंगे तो लीग के ज्यादातर मैच खेले जा चुके होंगे।
हम क्रिकेट वेस्टइंडीज से खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर बात करेंगे- सूत्र
आज हुई स्पेशल जनरल मीटिंग में भाग लेने के बाद BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड, CWI से खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर बात करेगा। इंसाइडस्पोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने कहा,"हम सभी बोर्ड्स से उनके खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में बात करेंगे। हम क्रिकेट वेस्टइंडीज से भी बात करेंगे। हमारे हमेशा सभी के साथ अच्छे संबंध रहे हैं और हमें विश्वास है कि अगले कुछ दिनों में कोई न कोई समाधान निकल आएगा।"
विदेशी बोर्ड्स से खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में बात करेगी BCCI
रिशेड्यूल हो रही लीग में इंग्लिश खिलाड़ियों के खेलने पर संशय बरकरार है। मैनेजिंग डॉयरेक्टर एश्ले जाइल्स ने बीते शुक्रवार को कहा था कि खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया जाएगा। एक सूत्र ने ANI को बताया, "BCCI अब विदेशी बोर्ड्स से उनके खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में बात करेगी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की उपलब्धता पर संशय नहीं है, लेकिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का आना अभी पक्का नहीं है।"
सितंबर-अक्टूबर में होनी है ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय सीरीज
सितंबर और अक्टूबर में ज्यादातर खिलाड़ी अपनी नेशनल ड्यूटी के चलते IPL मिस कर सकते हैं। न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका की मेजबानी करनी है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड की टीम को बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है। व्यस्त कार्यक्रम के बीच विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर BCCI के सामने कठिन चुनौती रहने वाली है।