रिद्धिमान साहा को पत्रकार द्वारा 'धमकी' देने वाले मामले की जांच करेगी BCCI

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने बीते शनिवार (19 फरवरी) को ट्विटर पर एक व्हाट्सेप मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि उन्हें किसी सम्मानित पत्रकार द्वारा धमकाया जा रहा है। साहा के इस ट्वीट पर पूर्व क्रिकेटर्स ने नाराजगी जताई थी। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मामले की जांच करने का निर्णय लिया है। दोषी पाए जाने वाले पत्रकार को बैन भी किया जा सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद साहा ने कुछ पत्रकारों से बातचीत की थी। इस दौरान ही संभवतः यह वाकया हुआ है। पत्रकार ने साहा को धमकी भरे लहजे में कई मैसेज भेजे हैं। साहा ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें साहा पर लगातार दबाव डाला जा रहा था कि वह मैसेज भेजने वाले पत्रकार से ही बात करते और उन्होंने अन्य लोगों से बात करके गलती की।
After all of my contributions to Indian cricket..this is what I face from a so called “Respected” journalist! This is where the journalism has gone. pic.twitter.com/woVyq1sOZX
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) February 19, 2022
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अब BCCI ने फैसला लिया है कि वे इस मामले की जांच करेंगे। सबसे पहले बोर्ड साहा से उस पत्रकार का नाम बताने के लिए कहेगा। इसके अलावा पूरा मैसेज हासिल करके फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी और यदि दोषी मिलने वाले पत्रकार भारतीय टीम के मैच कवर करता होगा तो उसे पूरी तरह से बैन भी किया जा सकता है। बोर्ड ने इस तरह के गिरोह को खत्म करने का मन बनाया है।
साहा द्वारा मामले को सामने लाने के बाद अब बोर्ड इस चिंता में है कि कहीं और भी क्रिकेटर्स इस तरह की परेशानी से ना गुजर रहे हों। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम घोषित होने के लगभग दो घंटे बाद ही साहा ने ये स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया था। हालांकि, रविवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स और कई दिग्गजों द्वारा इस मामले पर नाराजगी दिखाने और साहा का समर्थन करने के बाद बोर्ड सक्रिय हुआ है।
साहा ने टीम से बाहर होने के बाद राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली दोनों के नाम लेते हुए बयान दिए थे और इनकी वजह से भी उनका नाम चर्चा में बना हुआ है। उन्होंने कहा था कि गांगुली ने नवंबर में उन्हें भरोसा दिलाया था कि टीम में उनकी जगह खतरे में नहीं है तो वहीं द्रविड़ ने हाल ही में संन्यास लेने का सुझाव दे दिया था।
द्रविड़ ने कहा कि उनके मन में साहा के प्रति काफी इज्जत हैं और इसी कारण वह अपने खिलाड़ी को सच्चाई बताना चाहते थे। उन्होंने आगे कहा, "वह सच्चाई और ईमानदारी पाने के हकदार हैं। मैं नहीं चाहता था कि उन्हें यह बात मीडिया के जरिए पता चले। इस साल हमें केवल तीन टेस्ट खेलने हैं और पंत हमारे पहले नंबर के विकेटकीपर हैं। हम उनके साथ एक युवा विकेटकीपर को तैयार करना चाहते हैं।"