
विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन करवाएगी BCCI, नहीं हो सकेगी रणजी ट्रॉफी
क्या है खबर?
इस समय साल का पहला घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेला जा रहा है और अपने अंतिम पड़ाव पर है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कोरोना के बीच इस टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन करने में सफल रहा है।
मुश्ताक अली के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद BCCI ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी, सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट और वीनू मांकड़ ट्रॉफी करवाने का फैसला किया है। वहीं इस बार रणजी ट्रॉफी नहीं खेली जाएगी।
रणजी ट्रॉफी
87 साल में पहली बार नहीं खेली जाएगी रणजी ट्रॉफी
विजय हजारे के आयोजन के साथ ही यह निश्चित हो गया कि भारत की प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी इस बार नहीं खेली जा सकेगी।
कोरोना के बीच इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए पर्याप्त समय नहीं हो सकेगा।
बता दें कि 87 साल में पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अंतर्गत आने वाली रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो सकेगा।
पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी का खिताब सौराष्ट्र की टीम ने जीता था।
बयान
हम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों को फिर से शुरू कर पाए हैं- जय शाह
BCCI के सचिव जय शाह ने बताया, "महामारी ने हम सबका कड़ा इम्तिहान लिया है और ऐसा कोई शख्स नहीं है जो इससे अछूता रह गया हो। इस मुश्किल समय में आपके समर्थन से ही हम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों को फिर से शुरू कर पाए हैं।"
बता दें कोरोना ब्रेक के बाद से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के रूप में पहली घरेलू प्रतियोगिता खेली जा रही है। दूसरी तरफ भारतीय टीम इंग्लैंड की मेजबानी के लिए तैयार है।
कार्यक्रम
विजय हजारे ट्रॉफी के साथ-साथ सीनियर विमेंस वनडे टूर्नामेंट भी होगा
जय शाह ने आगे कहा, "कोरोना के कारण महत्वपूर्ण समय खराब हुआ है। महिलाओं के क्रिकेट का आयोजन करवाना हमारे लिए बहुत जरुरी विषय था और मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि विजय हजारे ट्रॉफी के साथ-साथ सीनियर विमेंस वनडे टूर्नामेंट भी खेला जाएगा। इसके बाद वीनू मांकड़ ट्रॉफी का आयोजन भी होना है।"
उन्होंने कहा कि यह सब डोमेस्टिक सीजन 2020-21 की सफलतापूर्वक शुरुआत के बाद सम्भव हो सका है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020-21
सफल रहा है मुश्ताक अली का आयोजन
कोरोना के कारण पिछले साल IPL का आयोजन UAE में किया गया था।
इसके बाद नए साल की शुरुआत में BCCI ने बायो-बबल बनाकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन करवाने का फैसला किया।
मुश्ताक अली का फाइनल मुकाबला 31 जनवरी को मोटेरा स्टेडियम में बड़ौदा और तमिलनाडु के बीच खेला जाना है।
इस घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद ही BCCI का अन्य टूर्नामेंट के लिए विश्वास जगा है।
विजय हजारे ट्रॉफी
ज्यादातर स्टेट एसोसिएशन विजय हजारे के पक्ष में रही
कोरोना महामारी के बीच BCCI ने स्टेट एसोसिएशन से इस साल के डोमेस्टिक सीजन के शेड्यूल के लिए सुझाव मांगे थे।
ज्यादातर राज्यों का मानना था कि वनडे प्रारूप में खेले जाने वाला विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन किया जा सकता है। परिणामस्वरूप BCCI ने ऐसा फैसला किया है।
वहीं महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट और अंडर-19 स्तर पर खेले जाने वाले वीनू मांकड़ ट्रॉफी से घरेलू खिलाड़ियों को फायदा पहुंचेगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
पिछले साल एक भी वनडे नहीं खेल पाई है महिला टीम
भारतीय महिला टीम ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 मार्च 2020 को खेला था।
भारतीय महिला क्रिकेटर आखिरी बार नवंबर 2020 में 'विमेंस टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट' में खेलते हुए नजर आए थी।
हालांकि, टीम ने पिछले साल कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है।
बता दें हाल ही में महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया था।