भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया का दौरा स्थगित
इस साल कोरोना महामारी के प्रभाव से क्रिकेट जगह बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कई बड़ी प्रतियोगिताएं रद्द या स्थगित कर दी गई हैं। साल के अंत होते हुए पुरुष क्रिकेट बहाल हुआ है। हालांकि, दूसरी तरफ महिला क्रिकेट की स्थिति खराब है। इस बीच भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलियाई दौरा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस खबर की पुष्टि की है।
जनवरी 2021 में खेली जानी थी वनडे सीरीज
इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जनवरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी, जिसका पहला मुकाबला 22 जनवरी से कैनबरा में खेला जाना था। इसके बाद दूसरा वनडे 25 जनवरी को मेलबर्न में, जबकि तीसरा 28 जनवरी को होबार्ट में होना था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्पष्ट किया है कि ये वनडे सीरीज अब ऑस्ट्रेलिया के अगले समर सीजन में खेली जाएगी, जिसके साथ तीन टी-20 मुकाबले भी जोड़ दिए गए हैं।
लगभग दस महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है भारतीय महिला क्रिकट टीम
भारतीय महिला टीम ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। मेलबर्न में 8 मार्च को हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।
कोरोना के कारण टालनी पड़ी है सीरीज- निक हॉकली
CA के सीईओ निक हॉकली ने उम्मीद जताई है कि अगले सीजन में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच बड़ी सीरीज खेली जाएगी जो दोनों देशों के दर्शकों के लिए काफी रोमांचक होगी। निक ने आगे कहा, "पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यह सीरीज इसी समर में खेली जानी थी, लेकिन कोरोना के प्रभाव के कारण इसे टालना पड़ा है।" यह सीरीज साल 2022 में होने वाले टी-20 विश्वकप की तैयारियों के लिए अहम रहेगी।
इस साल एक भी वनडे नहीं खेल सकी है भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला क्रिकेटर आखिरी बार नवंबर में विमेंस टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए थी। हालांकि, टीम ने इस साल कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। दूसरी तरफ पुरुष क्रिकेटर IPL के बाद इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। इसके बाद फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की मेजबानी करेंगे। इस बीच बड़ा सवाल है कि जब पुरुष क्रिकेट दोबारा से पटरी पर लौट रहा है तो महिला क्रिकेट क्यों नहीं हो पा रहा है ?